क्रिसमस केक और सांता क्लॉज से सजीं दुकानें, खरीदारी शुरू

घरों का रंग-रोगन किया जा रहा है. गिरजाघरों में भी तैयारी की जा रही है. 24 दिसंबर की मध्य रात्रि में गिरजाघरों में विशेष आराधना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2023 1:33 AM
an image

क्रिसमस पर्व को लेकर चक्रधरपुर बाजार की दुकानें क्रिसमस केक और सांता क्लॉज से सज गयी हैं. बाजार में गहमागहमी बढ़ गयी है. बाटा रोड की दुकानों में काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिसमस के सामानों से दुकानें सज गई हैं. मसीही धर्मावलंबी अपने घरों को सजाने-संवारने में व्यस्त हैं. घरों का रंग-रोगन किया जा रहा है. गिरजाघरों में भी तैयारी की जा रही है. 24 दिसंबर की मध्य रात्रि में गिरजाघरों में विशेष आराधना होगी. बाजार में कपड़ें, जूते और अन्य सामग्रियों की बिक्री बढ़ी गयी है. दुकानदारों ने बताया कि क्रिसमस को लेकर दुकानों में कई वेराइटी उपलब्ध हैं. लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है.

सामान     ____________    कीमत

  • चरनी सेट 350 से लेकर 550 रु

  • फाइबर चरनी सेट 2800 से 3000 रु

  • क्रिसमस की टोपियां 30 से 100 रुपये

  • कृत्रिम फूलों की लड़ियां 50 से 500 रुपये

  • क्रिसमस ट्री 100 से 1000 रुपये

  • क्रिसमस स्टार 20 से 300 रुपये

  • प्रभु यीशु की तस्वीरें 50 से 100 रुपये

  • क्रिसमस कार्ड 10 से 100 रुपये

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य, कव्वाली के माध्यम से सुरक्षा का दिया संदेश

Exit mobile version