23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : डाटा ऑपरेटर का 5% मानदेय वृद्धि करने सहित 24 मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में हुई.

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रमुख ज्योति सिजुई, सीओ गिरजानंद किस्कू, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा, समाजसेवी केशव मिश्रा आदि मौजूद थे.

बैठक में 24 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें अस्पताल के पुराने भवन को मरम्मत करने, अस्पताल के विभिन्न विभागों में रोगी कल्याण समिति से बैटरी की खरीदारी करने, अस्पताल में आवश्यकता अनुसार प्लास्टिक टेबल चेयर, बड़ा दरी की खरीदारी करने, कंप्यूटर ऑपरेटर की मानदेय बढ़ाने, उप स्वास्थ्य केंद्र हाथिया में आयुष्मान मित्र का पदस्थापन करने, चादर व मच्छरदानी की खरीदारी करने, पुराना अस्पताल के विभिन्न मुख्य यूनिट में सीसीटीवी कैमरा लगाने, डाटा ऑपरेटर का 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि करने, गर्भवती माता को आयुष्मान भारत के मध्य से दवा मेडिकल उपकरण की व्यवस्था करने, एक्स-रे मशीन के साथ-साथ टेक्नीशियन की व्यवस्था करने, अस्पताल के अंदर नाली का निर्माण करने जैसे कई बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर अस्पताल के प्रधान लिपिक पवन कुमार, अकाउंटेंट रवि भूषण सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : दुबिल गांव के 150 परिवार जलापूर्ति योजना से वंचित, नाला का पानी पीते हैं ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें