धनबाद : गुरुवार को सुबह की शुरुआत बादलों के बीच हुई. आसमान में घने बादल छाए रहे. इस दौरान हल्की बारिश दर्ज की गयी. सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी अपराह्न एक बजे तक रूक-रूक होती रही. वहीं दोपहर को कोहरा भी छाया रहा. हालांकि शाम होने के साथ ही हवा में ठंडक घुलने लगी. आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री होने के बाद भी लोगों को सात से आठ डिग्री वाली ठंड का अहसास हुआ. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. इसे कारण पूर्वा हवा बादलों को लेकर आयी और हल्की बारिश है. शुक्रवार को मौसम साफ हो जायेगा. बादलों के छंटने के बाद तापमान में गिरावट होगी.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे का असर दिखेगा. सुबह व रात में कोहरा छाया रहेगा.
देर रात से छंटने लगे बादल
गुरुवार की देर रात से ही बादलों के छंटने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं. अधिकतम तापमान 24 डिग्री के करीब और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के करीब रह सकता है.
Also Read: धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड का डायवर्जन प्लान फाइनल, बनेगी वैकल्पिक रेललाइन