18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘गंगा में मेडल बहाने से मुझे नहीं मिलेगी फांसी’, पहलवानों पर इमोशनल ड्रामा करने का आरोप

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर पलटवार किया है. उन्होंने पहलवानों को अपने खिलाफ सबूतों को कोर्ट में पेश करने की चुनौती दी और गंगा में मेडल बनाने पर भी निशाना साधा. बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को बाराबंकी में आयोजित सम्मेलन में पहलवानों पर जमकर बरसे.

Barabanki: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार ​फिर उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों पर निशाना साधा. उन्होंने पहलवानों के मेडल को गंगा में बहाने के लिए पहुंचने पर भी कटाक्ष किया और कहा कि ये इमोशनल ड्रामा है. ऐसा करने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी, सबूत कोर्ट में पेश किए जाने चाहिए.

बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को बाराबंकी में कहा कि मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा, तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं. चार महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं. लेकिन, सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो पहलवान अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी. ये इमोशनल ड्रामा है. अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चार महीने हो गए. लेकिन, आज तक मेरे खिलाफ कोई एक भी सबूत नहीं दे सके. इस इमोशनल ड्रामा से कोई फायदा नहीं होगा. आज इस तरह के आरोप से कोई भी सुरक्षित नहीं. उन्होंने कहा कि मैं इन खिलाड़ियों को कोई दोष नहीं दूंगा.इनकी कामयाबी में मेरा खून पसीना भी लगा.

उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी मेरे बच्चे की तरह हैं. कुछ दिनों पहले तक यही मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे. जब मैंने कुश्ती को संभाला, उस समय भारत दुनिया में 20वें स्थान पर हुआ करता था. आज मेरी मेहनत के बाद दुनिया की बेस्ट पांच कुश्ती टीमों में भारत का नाम है. मैंने दिन रात कुश्ती को जिया, सात में से पांच ओलंपिक मेडल मेरे कार्यकाल में भारत आए. जनसभा को संबोधित करने के बाद बृजभूषण ने श्रीलोधेश्वर महादेवा मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया.

दरअसल साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने ओलंपिक और विश्व पदक विसर्जित करने पहुंचे थे. लेकिन, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत की अपील पर उन्होंने पदक को गंगा नदी में नहीं बहाया.

Also Read: Railway Cancelled Trains: यूपी में 19 जून तक कई ट्रेनें निरस्त, इनका बदला रूट, सफर से पहलें यहां देखें लिस्ट

पहलवानों से बात कर नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार को कार्रवाई के लिए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है. टिकैत ने पहलवानों से मेडल्स और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ल. उन्होंने कहा कि इन्हें राष्ट्रपति को देंगे. बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप है.

महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को बाराबंकी जिले में जनसभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने आगामी अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली के लिए माहौल बनाने का प्रयास किया. राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने के कारण इसमें भाजपा और सपा के कई नेता शामिल हुए. इसके लिए लगाई गई होर्डिंगों में ‘देश के पूज्य संतों के आह्वान पर 5 जून अयोध्या चलो’ की अपील की गई.

महिला पहलवानों के उत्पीड़न के मामले में अब लड़ाई ने अलग रूप ले लिया है. भाकियू के इसमें कूदने से नया मोड़ आ गया है. संगठन ने इसे लेकर केंद्र सरकार को चुनौती दे डाली है. वहीं हरियाणा सहित पश्चिमी यूपी में खाप पंचायतें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खुलकर आ गई हैं. वहीं बृजभूषण सिंह क्षेत्रीय सम्मेलनों के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें