13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WFI Election: बृजभूषण सिंह ने उतारे अपने पसंद के उम्मीदवार, अध्यक्ष की दौड़ में ये 4 नाम

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी उत्तर प्रदेश के संजय सिंह सहित चार उम्मीदवारों ने सोमवार को यहां ओलिंपिक भवन में डब्ल्यूएफआइ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी उत्तर प्रदेश के संजय सिंह सहित चार उम्मीदवारों ने सोमवार को यहां ओलिंपिक भवन में डब्ल्यूएफआइ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे. बृजभूषण गुट से चंडीगढ़ कुश्ती इकाई के दर्शन लाल ने महासचिव पद के लिए नामांकन भरा, जबकि उत्तराखंड के एसपी देसवाल कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश करेंगे.

बृजभूषण गुट ने 25 राज्य इकाइयों में से 22 के समर्थन का दावा किया है और नामांकन भरने के बाद भरोसा जताया कि 12 अगस्त को डब्ल्यूएफआइ चुनावों में वे सभी 15 पद पर जीत दर्ज करेंगे. ओलिंपिक भवन में व्यस्त दिन में बृजभूषण गुट के नामितों और समर्थकों का काफिला भारतीय जनता पार्टी के इस नेता के आशीर्वाद के साथ पहुंचा. इन लोगों ने डब्ल्यूएफआइ चुनावों के निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किये.

कुल 15 पदों के लिए 30 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

न्यायमूर्ति महेश मित्तल कुमार ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए छह, महासचिव के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए तीन और कार्यकारी सदस्यों के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में हैं. 15 पद के लिए 30 लोगों ने नामांकन भरा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को हम उन सभी उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे, जिनके नामांकन पत्र सही होंगे. इसे मंगलवार को डब्ल्यूएफआइ की वेबसाइट पर डाला जायेगा. बृजभूषण गुट ने डब्ल्यूएफआइ के 15 पद के लिए 18 नामांकन भरे हैं.

बृजभूषण मामले की गवाह अनीता भी मैदान में

डब्ल्यूएफआइ की कार्यकारी समिति के सदस्यों की सूची में एकमात्र महिला उम्मीदवार अनीता श्योराण हैं, जो ओड़िशा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अनीता बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गवाहों में से एक हैं. नामांकन दाखिल करने का समय खत्म होने में जब 45 मिनट से भी कम का समय बचा था तब अनीता, रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के सचिव प्रेम चंद लोचब (गुजरात), दुष्यंत शर्मा (जम्मू-कश्मीर ) और कुछ अन्य पहुंचे और नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात किए बगैर वापस लौट गये.

नहीं लड़ रहे बृजभूषण के दामाद

बृज भूषण के दामाद विशाल सिंह (बिहार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष) नामांकन भरने में मदद के लिए उम्मीदवारों के साथ गए.। वह किसी भी पद के लिए उम्मीदवारी पेश नहीं कर रहे. विशाल ने कहा, ‘हमारी तरफ से 18 नामांकन दाखिल किए गए हैं. अध्यक्ष पद के लिए हमारे उम्मीदवार संजय कुमार सिंह हैं. हमने तीन उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है.’ दो दिन बैठक करने के बाद बृज भूषण उम्मीदवारों के साथ क्यों नहीं आए यह पूछने पर विशाल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उनके आने की कोई जरूरत थी. उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है.’

बृजभूषण नामांकन में शामिल नहीं

उन्होंने कहा, ‘उनको आने की जरूरत नहीं थी लेकिन हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं. हम सभी उनके लिए यहां हैं. उनके नेतृत्व में डब्ल्यूएफआई ने शानदार काम किया है. और हम उम्मीद करते हैं कि जो भी आएगा वह उनके अच्छे काम को आगे बढ़ाएगा.’ यह पूछने पर कि क्या 22 राज्य इकाइयां बृज भूषण गुट का समर्थन कर रही हैं, विशाल ने कहा, ‘मेरा ऐसा मानना है. हमें पूरा विश्वास है (चुनाव जीतने का). अगर आप लोगों को देखें तो अधिकतर लोग हमारे साथ आए थे.’

बृजभूषण को 22 राज्यों का समर्थन

सुबह बृज भूषण ने दोहराया था कि उनके परिवार का कोई सदस्य डब्ल्यूएफआई चुनाव में दावेदारी पेश नहीं करेगा. उनका बेटा करण पहले ही दौड़ से हट चुका है जबकि दामाद विशाल ने भी रविवार को कहा कि वह किसी पद के लिए दावेदारी पेश नहीं करेंगे. उम्मीदवारों और समर्थकों के ओलंपिक भवन के लिए रवाना होने से पहले बृज भूषण ने अपने आवास पर कहा, ‘आज नामांकन का अंतिम दिन है, 22 राज्य संघों के सदस्य यहां थे और वे मेरे से मिलने आए थे और अब अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं.’

Also Read: IND vs WI Weather Update: बारिश बिगाड़ेगी निर्णायक मुकाबले का खेल, जानिए त्रिनिदाद में कैसा रहेगा मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें