WFI Elections: अब 6 जुलाई को नहीं, इस दिन होगा कुश्ती महासंघ का चुनाव, जानें क्यों बदली गई तारीख
WFI Elections: भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया गया है. आईओए की तदर्थ समिति ने पांच अमान्य प्रदेश ईकाइयों की दलीलें सुनने के बाद चुनाव की तारीखें बदलने का फैसला लिया है.
Wrestling Federation Elections: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बुधवार को कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है. पहले 6 जुलाई को भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव होना था, लेकिन अब ये चुनाव 11 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे. चुनाव के नतीजे भी 11 जुलाई को ही घोषित किए जाएंगे. आईओए की तदर्थ समिति ने पांच अमान्य प्रदेश ईकाइयों की दलीलें सुनने के बाद चुनाव की तारीखें बदलने का फैसला किया है.
कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीख क्यों बदली?
दरअसल, हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज एमएम कुमार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति से पांच प्रदेश ईकाइयों महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश ने संपर्क किया था. इन पाचों को डब्ल्यूएफआई से मान्यता नहीं मिली है. समिति ने इन्हें सुनवाई के लिए बुधवार (21 जून) को बुलाया था. समाचार एजेंसी पीटीआई से एक सूत्र ने बताया, ‘प्रदेश ईकाइयों ने अपना पक्ष रखा. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रतिनिधियों ने उनकी मान्यता रद्द करने के अपने फैसले को सही ठहराया. समिति को फैसला लेने के लिये समय चाहिये लिहाजा चुनाव अब 11 जुलाई को होंगे.’
पहलवानों ने दिया था धरना
गौरतलब है कि कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के शीर्ष पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे. बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी. बीते हफ्ते पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी दायर कर दी थी. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से आश्वासन मिलने के बाद खिलाड़ियों ने अपना आंदोलन होल्ड कर दिया था. सरकार ने खिलाड़ियों को 15 जून तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने, खिलाड़ियों के ऊपर दर्ज एफआईआर वापस लेने, कुश्ती संघ के जल्द चुनाव कराने का आश्वासन दिया था.