टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में मेडल जीतने से चूकीं पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को भारत लौटने पर तगड़ा झटका लगा है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने अनुशासनहीनता के आरोप में विनेश को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.
दरअसल टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई विनेश को नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है. इसमें अनुशासनहीनता के तीन आरोप लगाए गए हैं. कोच वोलेर एकोस के साथ हंगरी में ट्रेनिंग कर रही विनेश वहां से सीधे टोक्यो पहुंची थी जहां उसने खेल गांव में रहने और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग करने से इनकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की पोशाक पहनने से इनकार करते हुए अपने मुकाबलों के दौरान नाइकी की पोशाक पहनी.
WFI temporarily suspends Vinesh Phogat, further course of action to be decided after her response
Read @ANI Story | https://t.co/gHzQ1ILpkd#VineshPhogat #WrestlingFederationofIndia pic.twitter.com/gYkXkOg8Ln
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2021
अधिकारियों के अनुसार विनेश को जब भारतीय टीम की उनकी साथियों सोनम, अंशु मलिक और सीमा बिस्ला के करीब कमरा आवंटित किया गया तो उन्होंने हंगामा कर दिया और कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती है क्योंकि ये पहलवान भारत से टोक्यो आयी हैं.
सोनम मलिक को भी नोटिस
दुर्व्यवहार के लिए युवा सोनम मलिक को भी संघ ने नोटिस जारी किया है. उन्नीस साल की सोनम को दुर्व्यवहार के लिए नोटिस जारी किया गया है. अधिकारियों के अनुसार टोक्यो रवाना होने से पहले सोनम या उनके परिवार को डब्ल्यूएफआई कार्यालय से पासपोर्ट लेना था. लेकिन उसने साइ अधिकारियों को उसके लिए पासपोर्ट लाने का आदेश दिया.