Indian Railways: लोअर बर्थ के क्या हैं नियम, रेलवे टिकट कैसे बुक करें?

Lower Berth Rules: लोअर बर्थ ट्रेन में नीचे की सीट होती है. चलिए जानते हैं लोअर बर्थ का नियम क्या है. कैसे बुक करें लोअर बर्थ.

By Shweta Pandey | September 14, 2023 2:26 PM
undefined
Indian railways: लोअर बर्थ के क्या हैं नियम, रेलवे टिकट कैसे बुक करें? 6

Lower Berth Rules: लोअर बर्थ ट्रेन में नीचे की सीट होती है. रेलवे ने लोअर बर्थ को दिव्यांग या फिजिकली डिसेबल्ड लोगों के लिए रिजर्व कर दिया है. इसके अलावा 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के यात्रियों और 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को भी लोअर बर्थ दी जाती है. चलिए जानते हैं लोअर बर्थ का नियम क्या है. कैसे बुक करें लोअर बर्थ.

Indian railways: लोअर बर्थ के क्या हैं नियम, रेलवे टिकट कैसे बुक करें? 7

लोअर बर्थ का नियम

अगर आपकी लोअर सीट है, तो रेलवे के नियम के अनुसार मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर रात 10 बजे से पहले और सुबह 6 बजे तक ही खोलकर सो सकता है. यदि कोई यात्री रात 10 बजे से पहले अपनी मिडिल बर्थ खोलता है, तो आप उसे ऐसा करने से रोक सकते हैं.

Indian railways: लोअर बर्थ के क्या हैं नियम, रेलवे टिकट कैसे बुक करें? 8

कैसे बांटा गया है सीट

रेलवे के नियम के अनुसार स्लीपर क्लास में दिव्यांग के लिए 4 सीट दो नीचे की दो मिडल, थर्ड AC में दो सीट, AC3 इकोनॉमी में दो सीट रिजर्व्ड है. इस सीट पर दिव्यांग और उनके साथी ही बैठकर सफर कर सकते हैं. जबकि गरीब रथ ट्रेन में दिव्यांग के लिए 2 नीचे की सीट और 2 ऊपर की सीट रिजर्व है.

Indian railways: लोअर बर्थ के क्या हैं नियम, रेलवे टिकट कैसे बुक करें? 9

यात्री मना करे तो क्या करें

यदि कोई यात्री निर्धारित समय से पहले या बाद में मिडिल बर्थ खोलकर बैठ जाता है, तो आप टीटीई से शिकायत कर सकते हैं या रेलवे पुलिस की मदद ले सकते हैं. भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, मिडिल बर्थ वाला यात्री रात 10:00 बजे से पहले और सुबह 6:00 बजे के बाद अपनी सीट पर नहीं सो सकता है. वह केवल रात 10:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे तक ही अपनी सीट पर सो सकता है.

Indian railways: लोअर बर्थ के क्या हैं नियम, रेलवे टिकट कैसे बुक करें? 10

कैसे बुक करें लोअर बर्थ

यदि आप सीनियर सिटीजन नहीं हैं लेकिन लोअर बर्थ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय बर्थ प्रिफरेंस का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद रेलवे अपने नियमों के अनुसार आपको लोअर सीट अलॉट कर सकता है. आपको रिजर्वेशन च्वाइस “Book only if lower berth is allotted” का चुनाव करना होगा. यदि आप दिव्यांग, गर्भवती या वरिष्ठ नागरिक हैं, तो आप लोअर सीट बुक करने की संभावना को बढ़ा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version