Prabhat Khabar Explainer : सीएम Hemant Soren ने 293 लाभुकों के बीच किन परिसंपत्तियों का किया वितरण

Prabhat Khabar Explainer : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में साहिबगंज के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहेट बाजार स्थित प्लस टू एसएसडी उच्च विद्यालय के मैदान में जनता दरबार सह योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया.

By Guru Swarup Mishra | September 20, 2022 6:17 PM
an image

Prabhat Khabar Explainer : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में साहिबगंज के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहेट बाजार स्थित प्लस टू एसएसडी उच्च विद्यालय के मैदान में जनता दरबार सह योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया और 293 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. आइए जानते हैं कि लाभुकों के बीच किन परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के बरहेट में आयोजित जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में 293 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत 133 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. आपूर्ति विभाग के तहत 46 लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया गया. श्रम विभाग के तहत 7 लोगों को ई-श्रम कार्ड वितरण किया गया. साड़ी वितरण योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों को साड़ी दी गयी. वन विभाग अंतर्गत 2 लाभुकों को सोलर लालटेन का वितरण किया गया. सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत 1 लाभुक को विधवा पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया.

Also Read: Deoghar Ropeway Accident : झारखंड के देवघर रोपवे हादसा की जांच 5 माह बाद भी नहीं हुई पूरी, ये है वजह

साहिबगंज समाहरणालय अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर (जिला स्थापना शाखा, साहिबगंज) 2 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत नव चयनित 13 सेविका/सहायिका को चयन पत्र, बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत 11 लोगों को नियुक्ति पत्र, मातृ वंदना योजना के तहत 2 लोगों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 लाभुक, दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 4 लाभुक एवं सीएम हेमंत सोरेन ने 3 बच्चों को अन्नप्राशन कराया.

Also Read: 1932 Khatiyan News : झारखंड के पूर्व सीएम Madhu Koda ने स्थानीयता को लेकर सीएम Hemant Soren को लिखा पत्र

Exit mobile version