Shani Gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें

शनि के गोचर से मीन राशि पर साढ़ेसाती की शुरुआत हो जाएगी. मकर राशि के अंतिम चरण की तथा कुंभ राशि के दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी. शनि कर्म के ग्रह हैं. शनि साढ़ेसाती काल में दुःख ही नहीं देते, सुख भी देते हैं. जानें आपकी राशि पर शनि राशि परिवर्तन का क्या होगा असर.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 6:09 PM

saturn transit 2023: शनि 30 साल बाद अपनी राशि मकर से निकल कर अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में 17 जनवरी को रात्रि 8 बजकर 3 मिनट प्रवेश कर रहे हैं. ये जातकों को कर्म के अनुसार फल देते हैं. शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. शनि कर्म के देवता हैं.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 13

मेष राशि वाले जातकों को आपको जीवन में आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे. आपके करियर संबंधी आकांक्षाएं पूरी होंगी और नौकरी से रिलेटेड शुभ समाचार मिलेगा.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 14

वृषभ राशि वालों के लिए शनि गोचर से जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. आपको नौकरी में नई भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार रहना होागा.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 15

मिथुन राशि वालों की सेहत अच्छी होगी. आर्थिक लाभ भी मिलेंगे और अटके हुए काम आसानी से बनने लगेंगे.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 16

कर्क राशि पर शानि के ढैय्या शुरु होने जा रही है. आपके लिए शनि का गोचर मिलाजुला प्रभाव डालेगा. इस दौरान आपके खर्चों में खूब वृद्धि होने वाली है. उलझनों का सामना भी करना पड़ेगा.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 17

सिंह राशि के जातकों को शनि के गोचर से लाभ होगा. यदि आप अपना व्यापार स्थापित करने की योजना बना रहे हैं तो यह करने का यही समय है. अविवाहितों की जीवनसाथी की तलाश खत्म हो सकती है.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 18

कन्या राशि के जातक कर्जों का ध्यान रखें. कर्ज बिल्कुल न लें. नौकरी के लिए शनि की यह स्थिति मददगार साबित होगी.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 19

तुला राशि वालों को शनि के गोचर से राहत मिलेगी यश और मान मिलेगा. प्रमोशन के योग बनेंगे. आर्थिक लाभ होंगे.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 20

वृश्चिक राशि में शनि तीसरे तथा चर्तुथ भाव के होकर चर्तुर्थ भाव में गोचर करेगे जिसे आपके राशि में शनि का ढैया की शुरुआत हो जायेगी. माता का सुख मिलेगा. स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या रहेगी. पेट कमर तथा घुटने में समस्या बनेगी.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 21

धनु राशि वालों को पिछले साढ़े सात साल से इस राशि में चल रही शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी. ऐसे में इस राशि के जातकों को मानसिक और शारीरिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 22

मकर राशि वाले जातकों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और 17 जनवरी से शनि देव उतरने शुरू हो जाएंगे. साथ ही आपकी गोचर कुंडली के धन भाव में गोचर करेंगे. यह समय आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनायेगा.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 23

कुंभ राशि के जातकों को शनि गोचर से लाभ मिलेगा. इस दौरान इस राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति का सुख मिलेगा. जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा. नए अवसर प्राप्त होंगें. हालांकि, घरेलू उलझनों का भी सामना करना पड़ेगा.

Shani gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें 24

मीन राशि वाले जातकों पर साढ़ेसाती का आरंभ होगा. इस समय में ज्यादा स्ट्रेस लेने से बचें. हेल्थ का ध्यान रखें.

Next Article

Exit mobile version