यम दीपक जलाने के पीछे क्या है कारण, जानें इस वीडियो में

इस बार त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को है, इसी दिन यम का दीपक जलाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते है यम दीपक जलाने का तरीका, शुभ मुहूर्त और इसके पीछे का धार्मिक मान्यता.

By Shradha Chhetry | April 25, 2024 12:33 PM

क्यों जलाते हैं यम का दीपक?जाने शुभ मुहूर्त और नियम | Prabhat Khabar

हिंदू पंचाग के अनुसार, पांच दिनों तक चलने वाला दिवाली का पर्व धनतेरस के साथ आरंभ हो जाता है. धनतेरस के दिन शाम को मां लक्ष्मी, कुबेर भगवान की पूजा करने के साथ यमराज की पूजा करने का विधान है, इस दिन शाम के समय दक्षिण दिशा में एक चौमुखा दीपक जलाया जाता है, जिसे यम दीपक के नाम से जाना जाता हैं. इस बार दिवाली 12 नवंबर और धनतेरस 10 नवंबर को मनाई जाने वाली है. इस बार त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को है, इसी दिन यम का दीपक जलाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते है यम दीपक जलाने का तरीका, शुभ मुहूर्त और इसके पीछे का धार्मिक मान्यता.

Next Article

Exit mobile version