क्या है भानगढ़ किले का रहस्य? क्या सच में तांत्रिक ने किया है इसपर काला जादू, यहां जानिए पूरी कहानी

भारत में कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें भूतिया घोषित किया गया है. ऐसा ही एक किला भारत में है जिसे भूतों का घर कहा जाता है. चलिए जानते हैं भानगढ़ किले के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | October 4, 2023 5:38 PM

What is the secret of Bhangarh Fort, हम सब के बीच एक अदृश्य आत्मा रहती है, जिसे भूत कहा जाता है. भारत में कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें भूतिया घोषित किया गया है.ऐसा ही एक किला भारत में है जिसे भूतों का घर कहा जाता है. चलिए जानते हैं उस किले के बारे में विस्तार से.

क्या सच में रहते हैं भानगढ़ किला में भूत

भारत का सबसे भूतिया जगह राजस्थान के रणथंभौर और जयपुर के बीच अलवर में है. यहां पर भानगढ़ किला है जिसे इंडिया का मोस्ट हॉन्टेड प्लेस घोषित किया गया है. शाम पांच के बाद भानगढ़ किला (Bhangarh fort) में लोगों का जाना मना है, क्योंकि यह किला पूरी तरह से रहस्य से भरा है. यह फोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे भूतिया जगह माना जाता है. भारत के पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने खुद यहां शाम होने के बाद जाने से मना कर रखा है. यह सच है कि भानगढ़ किले में भूत रहते हैं.

क्या है भानगढ़ किले का रहस्य

दुनिया का सबसे भूतिया जगह भानगढ़ किला है. इसका रहस्य भी बेहद रोचक है. भानगढ़ किले के बारे में बताया जाता है कि इसे 1583 में आमेर के राजा भगवंत दास द्वारा बनवाया गया था. भगवंत दास के छोटे बेटे, माधो सिंह ने बाद में इसे अपनी निवास स्थान बना लिया. किले के निर्माण से पहले माधो सिंह ने एक तपस्वी से अनुमति मांगी.

Also Read: Ironman 70.3 In Goa: गोवा में 8 अक्टूबर से शुरू होगा आयरनमैन प्रतियोगिता, तैयारियां हुई पूरी, देखें तस्वीरें

जहां तपस्वी ने शर्त रखी कि किले की छाया कभी भी उसके कुटिया पर नहीं पड़नी चाहिए. हालांकि, माधो सिंह के उत्तराधिकारी अजब सिंह ने इस शर्त को अनदेखा कर दिया और मजबूत दीवारों के साथ किला बनवाया लेकिन तपस्वी की कुटिया पर उस महल की परछाई पड़ गई. जिसके बाद क्रोधित होकर तपस्वी ने पूरे भानगढ़ कि श्राप दे दिया. इसके बाद यहां बहुत बड़ा युद्ध हुआ और सभी लोग मारे गए, जिसके बाद यह जगह शापित हो गई. तभी से यहां मरे हुए लोगों की आत्माएं भटकती हैं.

भानगढ़ की राजकुमारी के प्यार में पड़ गया था तांत्रिक

बताया जाता है किले की राजकुमारी रत्नावती के प्यार में पड़े एक तांत्रिक ने साजिश रचकर राजकुमारी को हासिल करना चाहा था. हालांकि, साजिश का खुलासा होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके बाद तांत्रिक के शाप की वजह से भानगढ़ किला खंडहर में तब्दील हो गया और शाम होते ही यहां से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी.

रात में किले के पास घूमना है मना

बता दें इस किले के अंदर भूतों और अद्भुत घटनाएं घटती रहती हैं. रात के समय में इस कले के आसपास अकेले घूमना माना है. भानगढ़ किला अपने भूतिया और रहस्य के लिए प्रसिद्ध है

Also Read: PHOTOS: दुनिया का एक ऐसा गांव, जहां आज तक एक बूंदी भी नहीं हुई बारिश, जानिए इसके पीछे का रहस्य

Next Article

Exit mobile version