20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

X पर पोस्ट, रीपोस्ट और लाइक करने के लिए भी पैसे लेंगे एलन मस्क

what is x not a bot subscription model - Twitter X पर अगर आपको अपनी पोस्ट, फोटो या वीडियो डालनी है, तो पेड प्लान लेना होगा. नये सब्सक्रिप्शन मॉडल को 'नॉट अ बॉट' कहा गया है. एक्स का उद्देश्य बॉट और स्पैमर्स से मुकाबला करना है. एलन मस्क जल्द ही कि पूरी दुनिया में X का यह प्लान लागू कर सकते हैं.

Undefined
X पर पोस्ट, रीपोस्ट और लाइक करने के लिए भी पैसे लेंगे एलन मस्क 6

Pay for Tweet : ट्विटर यानी एक्स (Twitter X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि अब इस प्लैटफॉर्म पर ट्वीट यानी पोस्ट करने के लिए भी यूजर्स को पैसे देने होंगे. पैसे दिये बिना अगर आप X प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सिर्फ ट्वीट पढ़ने को मिलेंगे.

Undefined
X पर पोस्ट, रीपोस्ट और लाइक करने के लिए भी पैसे लेंगे एलन मस्क 7

Twitter X पर अगर आपको अपनी पोस्ट, फोटो या वीडियो डालनी है, तो आपको पेड प्लान लेना होगा. फिलहाल इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड और फिलीपीन्स से की गई है. एलन मस्क जल्द ही कि पूरी दुनिया में X का यह प्लान लागू कर सकते हैं.

Also Read: Twitter X को पूरी तरह Paid Service में बदल देंगे Elon Musk ?
Undefined
X पर पोस्ट, रीपोस्ट और लाइक करने के लिए भी पैसे लेंगे एलन मस्क 8

Elon Musk ने बताया है कि ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए सालाना 1 डॉलर यानी लगभग 82 रुपये की फीस ली जाएगी. हालांकि, एक्स ने कहा कि एक्सचेंज दर के आधार पर अलग-अलग देशों में अलग-अलग वार्षिक शुल्क होगा.

Undefined
X पर पोस्ट, रीपोस्ट और लाइक करने के लिए भी पैसे लेंगे एलन मस्क 9

एलन मस्क की सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (X) एक नये सब्सक्रिप्शन मॉडल का परीक्षण करेगी. इसके तहत वह सामान्य फीचर्स के लिए भी 1 डॉलर वार्षिक शुल्क लेगी. नये सब्सक्रिप्शन मॉडल को ‘नॉट अ बॉट’ कहा गया है. एक्स का उद्देश्य इसे पेश कर बॉट और स्पैमर्स से मुकाबला करना है.

Also Read: X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ?
Undefined
X पर पोस्ट, रीपोस्ट और लाइक करने के लिए भी पैसे लेंगे एलन मस्क 10

ट्विटर को खरीदने के बाद से ही लगातार बदलाव कर रहे एलन मस्क कंपनी का नाम और लोगो तक बदल चुके हैं. इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक के लिए पेड प्लान शुरू किया था. अब एलन मस्क ने ट्वीट करने के लिए भी फीस देने का प्लान शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें