25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

16 हजार रुपये से कम कीमत में आया Moto G54 5G कैसा स्मार्टफोन है ?

Moto ने अपने G54 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है. इनमें, 8 GB रैम 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन शामिल है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी है

Audio Book

ऑडियो सुनें

Moto G54 5G Launched in India: मोटोरोला ने अपनी बजट-सेंटर्ड G-सीरीज़ में एक नए 5G स्मार्टफोन को जोड़ा है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को G54 5G के नाम से पेश किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत भारत में 15,999 रुपये रखा है और मोटोरोला के अनुसार, यह उन बायर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो 5G कनेक्टिविटी, एक सहज गेमिंग एक्सपीरियंस, एक बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, अच्छा कैमरा और एक पावरफुल बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए बजट रेंज में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं हम आपसे इस नए स्मार्टफोन की चेकआउट करने की सलाह देंगे. जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि मोटो के जो स्मार्टफोन्स होते हैं उनमें आपको क्लीन और स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस मिल जाता है. इनके स्मार्टफोन्स में आपको ब्लॉटवेयर भी काफी कम देखने को मिल जाते हैं. यह स्मार्टफोन उन बायर्स के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है जो अपने पेरेंट्स के लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को विस्तार से जान लेते हैं.

Moto G54 5G Specifications

स्मार्टफोन के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.5-इंच LED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले HDR10 के सपोर्ट के साथ आता है और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. बता दें कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में PANDA ग्लास का इस्तेमाल किया है, जो डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास के समान एल्युमिनोसिलिकेट ग्लास है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 के साथ आता है लेकिन, आप इसे एंड्रॉयड 14 पर अपडेट कर सकते हैं. फोटोग्राफी लवर्स को बता दें इसके रियर में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और OIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. Moto G54 5G में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

Moto G54 5G Price and Offers

Moto G54 5G दो स्टोरेज ऑप्शंस में आता है. इनमें, 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गयी है. बता दें बैंक या एक्सचेंज ऑफर के साथ ग्राहक फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. प्रभावी रूप से, बैंक ऑफर्स के साथ संयुक्त होने पर, फोन के बेस वेरिएंट को 14,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसी तरह, लॉन्च ऑफर का फायदा उठाने पर ग्राहकों को 12 GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज के लिए 17,499 रुपये चुकाने पड़ेंगे. केवल यहीं नहीं इसके अतिरिक्त, मोटो ने 5,000 रुपये तक के फायदे (399 प्री-पेड प्लान पर 2,000 रुपये का कैशबैक और पार्टनर कूपन के रूप में 3,000 रुपये) की पेशकश करने के लिए Jio के साथ पार्टनरशिप भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel