Gadar 2 में इस बार क्या होगा खास, जानिये कहानी से लेकर कलाकार तक, तारा सिंह से जुड़ी ये बात नहीं जानते होंगे
गदर 2 एक अरसे से सुर्खियों में है. टीज़र लॉन्च के साथ ही लोग परेशान थे कि ट्रेलर कब आएगा. बीते दिनों इस फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. जिसे फ़िल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने करगिल दिवस के दिन ट्रेलर जारी किया था.
हिंदी सिनेमा के सुपरहिट फिल्मों में शुमार ग़दर का सीक्वल ग़दर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक बार फिर स्क्रीन पर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी नजर आएगी. इसके साथ ही कई नए चेहरे इस फ़िल्म से जुड़े हैं. 22 साल के बाद सिनेमाघरों में इस फ़िल्म का सीक्वल गदर 2 आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहा है. इस फ़िल्म की मेकिंग, संगीत और कलाकारों पर दिलचस्प बातचीत इस फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर साझा हुई.
ट्रेलर का यह 17 वां वर्जन
गदर 2 एक अरसे से सुर्खियों में है. टीज़र लॉन्च के साथ ही लोग परेशान थे कि ट्रेलर कब आएगा. बीते दिनों इस फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. जिसे फ़िल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने करगिल दिवस के शहीदों को समर्पित करते हुए यह दिलचस्प जानकारी दी की फ़िल्म का जो ये ट्रेलर आया है. वो उसका 17 वां वर्जन है. 16 वर्जनस को हमने ना ना कहते रहे और आखिर ये 17 वां वर्जन हमें पसंद आया. किस तरह से वो आया है. हम ही जानते हैं. ट्रेलर लॉन्च के दिन तक उसपर काम चला है.
प्रेम कथा बन गयी है पारिवारिक प्रेमकथा
2001 में रिलीज हुई गदर एक लव स्टोरी फ़िल्म थी. तारा सकीना की प्रेम कहानी थी. उसको आगे बढ़ाना था. इस कहानी को आगे बढ़ाने में 22 साल लग गए. वो 1947 था, इस बार कहानी 1971 के दौर की है. इस बार यह एक पारिवारिक प्रेम कहानी बन गयी है. पिछली बार तारा ने अपनी पत्नी को पाकिस्तान से लाया था, इस बार वह अपने बेटे को बचाएगा.
तारा सिंह में सनी देओल का कुछ हिस्सा ज़रूर होगा
परदे पर तारा सिंह के रोले में सनी देओल ने हिंदी सिनेमा में कई आईकोनिक सीन दिए हैं. इस बार भी दर्शक परदे पर कुछ यादगार अनुभव चाहते हैं. अपने इस किरदार पर बातचीत करते हुए सनी बताते हैं कि जितने भी हम किरदार करते हैँ, उसमे हमारा हिस्सा जरुर होता हैं तभी किरदार में जान आता है, जब कभी ऐसी मुसीबत आए तो इंसान के अंदर ऐसा जोश भर दे कि इंसान कुछ भी कर सके. ये जज्बा होना चाहिए. मुझे लगता है कि ये जज्बा मुझ में है ,इसलिए मेरे किरदार में भी दिखता है. हर आम इंसान में है , अगर उसके परिवार पर बात आएगी तो कोई सरहद रोक सकता है.
Also Read: Gadar 2 का क्या है रामायण-महाभारत से कनेक्शन? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताई पूरी सच्चाई
पाकिस्तान के खिलाफ नफ़रत नहीं है
फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद ही यह चर्चा शुरू हो गयी कि यह फ़िल्म पाकिस्तान को एक बार फिर बुरे प्रतिनिधित्व करेंगी. इस पर सनी देओल कहते हैं कि लोगों के बीच कल भी प्यार था, आज भी है और कल भी रहेगा. ये सियासी खेल हैं, जो नफरत पैदा करता है. ये हमारी फ़िल्म में भी दिखाया गया है. फिल्म की जो दूसरी अभिनेत्री हैं , उन्हें पाकिस्तान का ही दिखाया गया है. अच्छे – बुरे लोग हर जगह हैं. वैसे भी हम एक ही मिट्टी के हैं.
साउथ की फिल्म का क्लिप देखकर मनीष वाधवा को ऑफर हुआ विलेन का रोल
ग़दर में दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी का किरदार शायद ही कोई भूल सकता है. ग़दर २ को बनाने में विलेन ढूंढना निर्देशक अनिल शर्मा के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. अनिल शर्मा कहते हैं कि अमरीश पूरी जी रिप्लेसमेंट ढूंढना नामुमकिन है. अमरीश जी अगर आज जिन्दा होते तो वो ज़रूर इस फिल्म का हिस्सा होते थे. पुरे हिंदुस्तान ने मुझसे पूछा कि इस फिल्म का विलेन कौन होगा. बहुत सारे लोगो से बात चल रही थी. फिल्म शूटिंग फ्लोर पर जाने का समय हो गया था लेकिन कोई विलेन नहीं मिल पा रहा था. बॉलीवुड से साउथ तक सभी जगह खोजबीन चल रही थी. सनी सर और स्टंट डायरेक्टर रवि वर्मा और मैं एक दिन डिस्कशन के लिए मिले. सनी जी ने कहा कि फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है और अभी तक हमें हमारा विलेन नहीं मिला है. ईश्वर की नियति थी , उसी वक़्त रवि वर्मा ने साउथ की एक फिल्म में मनीष वाधवा का क्लिप दिखाया, जिसमे वह पंडित बने हुए हैं. मुझे बहुत पसंद आया. मैंने तुरंत उन्हें कॉल किया और कहा कि कल आप मुझसे मिलने आ जाइए. सनी सर भी मिले. मनीष की हिंदी भाषा कमाल की सनी सर को लगी. उसके बाद उन्होंने लुक टेस्ट करने को कहा और लुक टेस्ट हुआ और वह गदर २ के विलेन बन गए.
मोबाइल कैमरे में एक्टिंग कर चुन ली गयी सिमरत कौर
गदर 2 में अभिनेत्री सिमरत कौर नज़र आनेवाली हैं. फ़िल्म में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट उनकी जोड़ी बनी है. सिमरत के फ़िल्म से जुड़ने पर निर्देशक अनिल शर्मा बताते हैं कि गदर 2 के लिए हम पाकिस्तानी लड़की को ढूंढ रहे थे. हमारे लिए बहुत बड़ा टास्क था कि हम सकीना यानी अमीषा पटेल की तरह कोई लड़की लेकर आए, जो बहुत मुश्किल था. 400 से 500 लड़कियों का ऑडिशन हुआ लेकिन कोई मिल नहीं रही थी. हम पालमपुर में शूटिंग कर रहे थे. हम वहां भी ऑडिशन उस दौरान कर रहे थे, तो उस वक़्त मुकेश छाबड़ा जी ने कहा कि एक पंजाबन लड़की हैं, जो पाकिस्तानी लगती हैं. ये और इनकी मम्मी मुझसे मिलने आयी. शूटिंग चल रही थी. मैं बहुत बिजी था. दो दिन बीत गए, लेकिन मैं ऑडिशन ले नहीं पाया. सिमरत की मां के एक्सप्रेशन देखकर मैं समझ गया कि उनको बुरा लग रहा है. आख़िरकार मैंने उत्कर्ष को कहा कि फ़िल्म का एक सीन सिमरत के साथ मोबाइल पर शूट कर लें. सिमरत ने शूट किया और वह फिर चली गयी. मैंने मोबाइल के कमरे में शूट हुआ उनका सीन देखा और वह परफ़ॉर्मर अच्छी लगी और इस फिल्म में उनकी एंट्री हो गयी.
आदित्य और उदित नारायण ने मिलकर गाया है मैं निकला गड्डी लेकर गीत
गदर का संगीत इस फ़िल्म की अहम यूएसपी में से एक था. गदर के संगीत से कंपोज़र उत्तम सिंह का नाम जुड़ा था. इस बार युवा संगीतकार मिथुन को यह जिम्मेदारी मिली है. फ़िल्म के म्यूजिक से जुड़ी जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि मौजूदा दौर में संगीतकार को फ़िल्म के लिए म्यूजिक बनाते हुए यह ब्रीफ दिया जाता है कि रील ट्रेंड के अंदर गाना बैठ जाना चाहिए, जब मैं निर्देशक अनिल जी से मिला तो उन्होंने मुझसे गदर 2 के गाने के लिए कोई हुक लाइन नहीं मांगी, जो भी ट्रेंडिंग हैं. उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम फ्रेंडली म्यूजिक बनाने को नहीं कहा। उन्होने मुझे कहा कि उन्हें अपनी फ़िल्म के लिए आत्मा चाहिए, जो मैं चाहता हूं इसके संगीत के जरिये इस फ़िल्म से जुड़े. मैंने वही करने की कोशिश की है. नयी के साथ – साथ पुरानी आवाज को भी फ़िल्म के साथ जोड़ा गया है. आपको उदित नारायण और अलका जी की आवाज गदर 2 में सुनने को मिलेगी. इसके साथ ही फ़िल्म में उदित नारायण और आदित्य नारायण ने मिलकर मैं निकला गड्डी लेकर साथ में गया भी है.
Also Read: Gadar 2 का क्या है रामायण-महाभारत से कनेक्शन? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताई पूरी सच्चाई
फ़िल्म की रिलीज को लेकर ये है प्लानिंग
आगामी 11 अगस्त को यह फ़िल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फ़िल्म की रिलीज से जुड़ी प्लानिंग की जानकारी देते हुए जी से जुड़े शरीब बताते हैं कि फ़िल्म को लेकर लोगों में बहुत ही उत्सुकता और डिमांड है. 60 से अधिक देशों में और 5000 से अधिक स्क्रीन में रिलीज करने की मेरी योजना हैं. मुझे ऐसा लग रहा हैं कि बहुत सारे सिंगल स्क्रीन वापस खुलेंगे और एक बार फिर से सिंगल स्क्रीन का दौर लौटेगा.