18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Ban: व्हाट्सऐप ने 71.1 लाख भारतीय खातों पर लगाया ताला; क्या है वजह?

WhatsApp Update - व्हाट्सऐप द्वारा जारी भारत की मासिक रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 25.7 लाख खातों को उपयोगकर्ताओं की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया.

WhatsApp Ban : मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का अनुपालन करते हुए सितंबर में 71.1 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया है. लोकप्रिय संदेश ऐप द्वारा जारी भारत की मासिक रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 25.7 लाख खातों को उपयोगकर्ताओं की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया. भारतीय खातों की पहचान देश के कोड ‘+91’ से की जाती है.

रिपोर्ट के अनुसार, एक से 30 सितंबर, 2023 के बीच 71,11,000 व्हाट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. ‘उपयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट’ में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों तथा व्हाट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ मंच पर दुरुपयोग से निपटने के लिए व्हाट्सऐप की स्वयं की निवारक कार्रवाइयों का विवरण शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, एक से 30 सितंबर के बीच मंच को शिकायत अपीलीय समिति से छह आदेश प्राप्त हुए और सभी का अनुपालन किया गया.

Also Read: WhatsApp को मिला नया इंटरफेस, अब एक साथ होगी चैटिंग और वीडियो कॉलिंग

व्हाट्सऐप ने अगस्त में 74 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था और उनमें से 35 लाख खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया था. व्हाट्सऐप की ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि उसे खाता समर्थन (1,031), प्रतिबंध अपील (7,396), अन्य समर्थन (1,518), उत्पाद समर्थन (370) और अन्य क्षेत्रों में 10,442 उपयोगकर्ताओं की रिपोर्ट मिली. इस अवधि में रिपोर्ट के आधार पर 85 खातों पर कार्रवाई की गई.

व्हाट्सऐप के अनुसार, ‘अकाउंट्स एक्शन्ड’ उन रिपोर्ट को दर्शाता है, जहां उसने उक्त रिपोर्ट के आधार पर उपचारात्मक कार्रवाई की. कार्रवाई करने का मतलब या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगाना या शिकायत के परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना है.

Also Read: WhatsApp मैसेजेस को अब कर सकेंगे शेड्यूल, जानें आसान स्टेप्स

रिपोर्ट में कहा गया कि व्हाट्सऐप मिलने वाली सभी शिकायतों का जवाब देती है. केवल उन मामलों को छोड़कर जहां शिकायत को पूर्व की किसी शिकायत का दोहराव माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें