WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर आया नया चैनल फीचर, जानिए क्या है यह और कैसे करेगा काम

WhatsApp का नया फीचर आपको Updates टैब के अंदर मिलेगा, जहां से आपको स्टेटस अपडेट और चैनल दिखेंगे. चैनल फीचर खासकर उन लोगों के काम का है, जो पॉपुलर हैं या सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं. इससे यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं. यह फीचर कंपनी ने ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बनाया है.

By Rajeev Kumar | September 17, 2023 7:40 PM
  • यूजर्स को मिलेगी एक एन्हांस्ड डायरेक्टरी, जिससे यूजर्स अपने लोकेशन के हिसाब से चैनल को डिस्कवर कर पाएंगे.

  • इसके साथ यह न्यू अराइवल, मोस्ट एक्टिविटी और पॉपुलैरिटी के हिसाब से चैनल्स को लिस्ट करता है.

  • यूजर्स इमोजी के जरिये अपडेट्स पर रिएक्ट भी कर पाएंगे. इसमें टोटल रिस्पॉन्स के काउंट विजिबल होंगे. लेकिन, इंडिविजुअल रिएक्शन्स नहीं दिखाई देंगे.

  • चैनल के अपडेट्स को 30 दिन तक एडिट किया जा सकेगा. इसके बाद ये स्वत: व्हाट्सऐप सर्वर से डिलीट हो जाएंगे.

  • किसी अपडेट को चैट या ग्रुप में फॉर्वर्ड करने के लिए ओरिजनल चैनल का एक लिंक मौजूद होगा. इससे इंफॉर्मेशन ऐक्सेस करना और आसान हो जाएगा.

How WhatsApp Channel Work? मेटा के पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp ने अपने लेटेस्ट Channels फीचर को भारत सहित दुनिया के कई देशों में रोलआउट हो गया है. शुरुआत में यह फीचर 10 देशों में उपलब्ध था. हालांकि, अब इसे 150 से ज्यादा देशों में ऐक्सेस किया जा सकता है. व्हाट्सऐप के इस नये फीचर के बारे में मेटा ने बताया है कि यूजर्स के लिए यह महत्वपूर्ण अपडेट्स पाने का निजी तरीका होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा ही फीचर टेलीग्राम में पहले से मिलता है.

नया फीचर Updates टैब के अंदर मिलेगा

व्हाट्सऐप ने भारत समेत 150 से ज्यादा देशों में चैनल फीचर लाइव कर दिया है. यह फीचर बिलकुल इंस्टाग्राम पर मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह काम करेगा. व्हाट्सऐप का नया फीचर आपको Updates टैब के अंदर मिलेगा, जहां से आपको स्टेटस अपडेट और चैनल दिखेंगे. चैनल फीचर खासकर उन लोगों के काम का है, जो पॉपुलर हैं या सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं. इससे यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं.

Also Read: WhatsApp के ये 5 फीचर्स मचा रहे धूम, यूजर्स को आ रहे बेहद पसंद, क्या आपने किया ट्राई?

व्हाट्सऐप का चैनल फीचर क्या है ?

व्हाट्सऐप का चैनल फीचर पहले से मौजूद ग्रुप्स और कम्यूनिटी फीचर से एकदम अलग है. यह फीचर कंपनी ने ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बनाया है. व्हाट्सऐप के अन्य फीचर्स की तरह चैनल फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है. चैनल क्रिएट करने पर एडमिन को कंपनी, कंटेंट फॉरवार्डिंग और कौन-कौन इसमें जुड़ सकता है, सहित कई तरह के राइट्स देती है, जिनका इस्तेमाल एडमिन अपने चैनल में कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप का चैनल फीचर काम कैसे करता है?

व्हाट्सऐप का चैनल फीचर ठीक उसी तरह काम करता है, जैसा इंस्टाग्राम का चैनल फीचर. इसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं. चैनल में जुड़ने के लिए आपको इसे पहले सर्च करना होगा. चैनल में एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक दूसरे को नहीं दिखती और लोग आसानी से अपने पसंदीदा क्रिएटर या व्यक्ति के साथ इसके जरिये जुड़ सकते हैं.


Also Read: WhatsApp Update: किसी भी वक्त बंद हो सकता है आपका व्हॉट्सऐप अकाउंट; कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती?

यूजर को सब्जेक्ट में ज्यादा जानकारी हासिल करने में होगी सहूलियत

व्हाट्सऐप का चैनल फीचर फिलहाल नया है. इसमें कंपनी आने वाले समय में कई अपडेट्स लाने की तैयारी कर रही है. एडमिन जल्द 30 दिन के भीतर अपने चैनल में पोस्ट को एडिट कर पाएंगे. इसके बाद यह व्हाट्सऐप के सर्वर से डिलीट हो जाएगा. इसके साथ ही, अगर एडमिन किसी पोस्ट को चैनल से ग्रुप या चैट्स में शेयर करता है, तो दूसरे यूजर को चैनल में जुड़ने का ऑप्शन (बैक लिंक) मिलेगा. इससे यूजर को उस सब्जेक्ट में ज्यादा जानकारी हासिल करने में सहूलियत होगी.

व्हाट्सऐप के किसी भी चैनल में जुड़ने का तरीका

व्हाट्सऐप के किसी भी चैनल में जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऐप को अपडेट कर लेना है. अब ऐप में जाकर Updates टैब में आयें. यहां स्टेटस के नीचे आपको अलग-अलग चैनल दिखेंगे. आप अपनी पंसद के हिसाब से किसी भी चैनल में जुड़ सकते हैं. अगर आपको अभी चैनल फीचर दिख नहीं रहा है, तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है. मेटा इस फीचर को फेज-वाइज मैनर में रोलआउट कर रही है.

Also Read: WhatsApp: अब ग्रुप्स की प्राइवेसी होगी और भी ज्यादा बेहतर, बिना नाम रखे भी बना सकेंगे Group

Next Article

Exit mobile version