WhatsApp Ban: दुनिया के इन देशों में बैन है व्हाट्सऐप, यूज करने पर हो सकती है सजा
WhatsApp Ban: मौजूदा समय में दुनियाभर के करीबन 2.7 बिलियन लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पांच ऐसे भी देश हैं जहाँ WhatsApp को बैन किया गया है.
WhatsApp Ban: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न करता हो. आज के समय में इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल दुनियाभर के करीबन 2.7 बिलियन लोग करते हैं. लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि पांच ऐसे भी देश हैं जहां की सरकार ने इस प्लैटफॉर्म को या तो बैन कर दिया है या फिर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं इन देशों के बारे में.
इन देशों में नहीं कर सकते WhatsApp का इस्तेमाल: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें चीन, नार्थ कोरिया, कतर, यूएई और सीरिया में व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
चीन सरकार ने पूर्ण रूप से किया बैन: चीन की सरकार ने WhastApp समेत कई ऐसे ऐप्स को पूर्ण रूप से बैन कर दिया है.
नहीं कर सकते व्हाट्सएप कॉल्स: यूएई में आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन यहां कॉल्स कर पाना संभव नहीं है.
नार्थ कोरिया में भी बैन: कंपनी की एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन की वजह से नार्थ कोरिया में भी WhatsApp को बैन किया गया है.
WhatsApp कॉलिंग पर बैन: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें सऊदी अरब में भी व्हाट्सएप कॉलिंग बैन है.
भारत में हैं इतने यूजर्स: मौजूदा समय में WhatsApp के करीबन 550 मिलियन यूजर्स भारत में मौजूद हैं.