WhatsApp: अब कुछ ऐसा दिखेगा व्हाट्सऐप स्टेटस, यूजर्स फील करेंगे नया एक्सपीरियंस!
WhatsApp New Feature: आने वाले कुछ ही समय में व्हाट्सऐप यूजर्स को एक नया फीचर मिलने वाला है. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट के फेज में है और जल्द ही iOS और Android यूजर्स को अवेलेबल कराया जाने वाला है. चलिए जानते हैं आखिर यह फीचर है क्या और काम कैसे करता है.
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न करता हो. मौजूदा समय में इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में किया जाता है. यूजर्स की संख्या इतनी ज्यादा होने की वजह से कंपनी हर कुछ समय पर नए फीचर्स को लेकर आती रहती है. इन फीचर्स की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है. हाल ही में खबर आयी है कि यूजर्स के इसी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी एक नये फीचर को इंट्रोड्यूस करने की तैयारी में हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर यह फीचर है क्या और काम कैसे करता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें WhatsApp फ़िलहाल इस नये फीचर पर काम कर रही है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को स्टेटस टैब के अंदर किसी भी यूजर का स्टेटस देखने और उसपर रिप्लाई बार का ऑप्शन दिखाई देगा. मौजूदा समय में ऐसा उसी समय हो पाता है जब आप किसी यूजर का स्टेटस देखते हैं और उसपर रिप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिखाई दे रहे एरो पर क्लिक करना होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो जल्द आपको रिप्लाई बार का ऑप्शन डिफ़ॉल्ट रूप से दिखाई देने लगेगा. इसका मतलब है कि स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए आपको कहीं भी क्लिक करने की जरुरत नहीं होगी. आप सीधे तौर पर प्लाई बार में मैसेज टाइप कर सामने वाले इंसान को रिप्लाई कर सकेंगे. इस बात की जानकारी WaBetaInfo ने दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल इस फीचर का अपडेट बीटा टेस्टर्स को दिया गया है. यह Android और iOs दोनों ही यूजर्स को दिया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा और केवल यहीं नहीं, यूजर्स को स्टेटस का रिप्लाई करने में भी काफी आसानी हो जाएगी. बता दें यह फीचर थीं इंस्टाग्राम के फीचर जैसा ही होगा जिसमें आपको स्टोरी के नीचे ही रिप्लाई का ऑप्शन डिफ़ॉल्ट रूप से देखने को मिल जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के आने के बाद जब आप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेंगे तो रिप्लाई बार भी इसमें आपको दिखाई देगा. इसका मतलब है कि आने वाले समय में आप स्टेटस का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे.
व्हाट्सऐप पर आपको आने वाले कुछ ही समय के अंदर एक काफी कूल फीचर भी देखने को मिलने वाला है. इस फीचर का इस्तेमाल आप वीडियो कॉलिंग के दौरान कर सकेंगे. अक्सर कई बार ऐसा होता है कि आप वीडियो कॉल के जरिये मीटिंग अटेंड करते हैं लेकिन, यह काफी बोरिंग हो जाता है. यह फीचर ऐसे ही हालातों में काम में आएगी. इस फीचर की मदद से आप वीडियो कॉलिंग के दौरान म्युजिक का आनंद ले सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फीचर फिलहाल डेवेलपमेंट फेज पे है.