WhatsApp डेस्कटॉप पर फिर से आया व्यू वन्स फोटो और वीडियो फीचर, किन यूजर्स को मिलेगा सपोर्ट ?

WhatsApp View Once Feature For Desktop Apps: व्हाट्सऐप एक बार फिर से डेस्कटॉप यूजर्स के लिए व्यू वन्स फोटो और वीडियो फीचर लेकर आ गया है. इस फीचर के आने के बाद अब डेस्कटॉप यूजर्स भी व्हाट्सऐप पर फोटोज और वीडियोज को व्यू वन्स फॉर्मेट में भेज सकेंगे.

By Saurabh Poddar | November 28, 2023 11:26 AM

WhatsApp View Once Feature For Desktop Apps: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में शायद ही ऐसा कोई हो जो कि न करता हो. मीडिया की एक रिपोर्ट की माने तो मौजूदा समय में इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल 180 से ज्यादा देशों में किया जाने लगा है. व्हाट्सऐप पर मौजूद यूजर्स की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए कंपनी हर कुछ समय पर अपने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स को जोड़ती रहती है. इन फीचर्स के बदौलत ही यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर होता चला जाता है. यूजर्स के इसी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अब कंपनी ने एक बार फिर से डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डेस्कटॉप ऐप से फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स फीचर को शुरू कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस फीचर को करीबन एक साल पहले अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया था. कंपनी ने यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को वेब और डेस्कटॉप से हटाया था. लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों पहले कंपनी ने इस फीचर को दोबारा प्लेटफार्म से जोड़ने का फैसला लिया। ऐसे में अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल डेस्कटॉप पर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको इस फीचर के बारे में डीटेल से बताने वाले हैं.

क्या कहती हैं रिपोर्ट्स

व्हाट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ऐप के वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स फीचर को रोल आउट कर रहा है. रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में, मीडिया के लिए “व्यू वन्स” ऑप्शन सेट करने का बटन व्हाट्सएप फॉर विंडोज प्लेटफॉर्म पर ड्राइंग एडिटर में कैप्शन बार के अंदर देखा जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी Windows, मैकMacOs और iPad जैसे लिंक किए गए डिवाइसेज के लिए इस “व्यू वन्स” फ़ोटो और वीडियो ऑप्शन को इनेबलकर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐप इस फीचर को व्हाट्सएप वेब प्लेटफॉर्म पर भी बढ़ा रहा है. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह फीचर अब कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार इसे पिछले कुछ हफ्तों में कुछ यूजर्स के लिए पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है. लेकिन, अगर आपको अभी तक अपने किसी भी डेस्कटॉप या वेब ऐप पर यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो जल्द ही इस फीचर के आप तक आने की संभावना है. बस ध्यान में रखें कि आपने इस ऐप का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करके रखा हो.

Also Read: सिम बेचने और खरीदने पर सख्त हुआ कानून, 1 दिसंबर से लागू होंगे नये नियम
यूजर्स को जल्द मिलेगा एक और नया फीचर

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप जल्द ही एक नया वॉइस चैट फीचर को भी लेकर आने की तैयारी में हैं. इस फीचर के आने के बाद आप व्हाट्सऐप पर किसी भी यूजर से वॉइस चैट के जरिये लाइव बात कर सकेंगे. इसके साथ ही वे ग्रुप पर मैसेजेस भी सेंड कर सकते हैं. जैसे ही आप वॉइस चैट की शुरुआत करेंगे ग्रुप मेंबर्स के पास एक पुश नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा जिसके बाद वे इस कॉल से जुड़ सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version