Whatsapp पर खुद से चैटिंग करना जानते हैं आप? बड़ा आसान है तरीका

WhatsApp Trick: व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ अक्सर ऐसा होता है जब हम व्हाट्सऐप पर आये हुए किसी मैसेज को सेव करने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज देते हैं, ताकि जरूरत के समय वे मैसेजेज हमें आसानी से मिल जाए. यह एक आसान तरीका माना जाता है, लेकिन आज हम इससे भी आसान तरीके के बारे में सीखेंगे. इस ट्रिक का इस्तेमाल करने से आप दूसरों को मैसेज करने से भी बच जाएंगे. इसके लिए आपको खुद से चैट करने का तरीका अपनाना होगा. आइए जानें कैसे कर सकते हैं WhatsApp पर खुद से चैट-

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2021 11:50 AM
an image

WhatsApp Trick: व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ अक्सर ऐसा होता है जब हम व्हाट्सऐप पर आये हुए किसी मैसेज को सेव करने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज देते हैं, ताकि जरूरत के समय वे मैसेजेज हमें आसानी से मिल जाए. यह एक आसान तरीका माना जाता है, लेकिन आज हम इससे भी आसान तरीके के बारे में सीखेंगे.

इस ट्रिक का इस्तेमाल करने से आप दूसरों को मैसेज करने से भी बच जाएंगे. इसके लिए आपको खुद से चैट करने का तरीका अपनाना होगा. आइए जानें कैसे कर सकते हैं WhatsApp पर खुद से चैट-

Whatsapp पर खुद से चैट करने का स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस-

  • WhatsApp पर खुद से चैट करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शंस हैं. पहला प्रॉसेस कंप्यूटर से पूरा होगा, वहीं दूसरा प्रॉसेस आपके मोबाइल फोन से पूरा होगा.

  • पहले स्टेप में अपने क्रोम ब्राउजर पर जाएं और URL में wa.me// टाइप करके अपना कंट्री कोड डालना होगा (भारत के लिए 91) और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.

  • इसके बाद ब्राउजर में wa.me//91XXXXXXXXXX कुछ इस तरह का दिखेगा. यहां पर X के स्थान पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और इसके बाद एंटर बटन को क्लिक करना होगा.

  • एंटर क्लिक करते ही ब्राउजर पर आपको डाउनलोड या व्हाट्सऐप वेब लिखा हुआ मिलेगा.

  • व्हाट्सऐप वेब पर क्लिक करते ही आपको खुद की चैट स्क्रीन खुली हुई मिलेगी. चैट के खुल जाने के बाद आप उसमें खुद को ही Hi लिख कर भेज देना होगा. इसके बाद अपने फोन पर मौजूद व्हाट्सऐप्प (WhatsApp) को खोलना होगा और खोलते ही आपको खुद का चैट दिखाई देने लगेगा.

Whatsapp पर खुद का Chat Box कैसे बनायें

WhatsApp पर खुद का चैट बॉक्स बनाने के लिए आप मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस किसी दूसरे व्यक्ति के साथ एक ग्रुप बनाना होगा और उसके बाद दूसरे व्यक्ति को चैट से रिमूव कर देना होगा. इससे ग्रुप में बस आप ही बच जाएंगे और इसके बाद आप ग्रुप में खुद के जरूरी मैसेजेज, डाॅक्यूमेंट्स और लिंक्स को आसानी से सेव कर सकेंगे.

Also Read: WhatsApp पर बदलेगा चैटिंग का अंदाज, जल्द जुड़ेंगे ये कमाल के फीचर्स
Also Read: WhatsApp लाया नया फीचर, अब बिना फोन के भी होगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग

Exit mobile version