WhatsApp Upcoming Features: 2024 में खत्म होगी नंबर की जरूरत, इस साल व्हाट्सऐप ला रहा ऐसे धांसू फीचर्स
WhatsApp Upcoming Feature 2024 - बीते साल भी ऐसे कई दमदार फीचर्स आये, जिन्होंने मैसेजिंग ऐप में चार चांद लगा दिये. अब नये साल में भी कंपनी कई अपडेट्स रॉल आउट करने पर काम कर रही है. आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर कौन से फीचर्स इस साल दस्तक देंगे-
WhatsApp Upcoming Features AI Chats Music Video Group Chat : व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए साल 2024 खास होगा. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी लगातार नये फीचर्स पर काम करती है. बीते साल भी ऐसे कई दमदार फीचर्स आये, जिन्होंने मैसेजिंग ऐप में चार चांद लगा दिये. अब नये साल में भी कंपनी कई अपडेट्स रॉल आउट करने पर काम कर रही है. आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर कौन से फीचर्स इस साल दस्तक देंगे-
WABetaInfo वेबसाइट व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करती है. इस पर ऐसे कई फीचर्स लिस्ट आउट हो चुके हैं, जिन्हें अभी तक जारी तो नहीं किया गया है लेकिन इतना तय कि इन पर काम चल रहा है और बीटा वर्जन पर टेस्टिंग में हैं. ये फीचर्स इस साल यूजर्स के फोन तक दस्तक देनेवाले हैं.
Also Read: WhatsApp Account Ban: व्हाट्सऐप ने भारत में बैन किये 71 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, आप मत करें ऐसी गलती
WhatsApp AI Chat Feature
एआई से चैट कर सकेंगे यूजर्स
WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI पर चलाया जा सकेगा. इसकी मदद से यूजर्स चैटबॉट से चैटिंग कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स को कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा. साथ ही, नयी संभावनाएं खोजने में भी मदद मिलेगी.
WhatsApp Username Feature
यूजरनेम फीचर भी जल्द होगा रॉल आउट
WhatsApp का यूजरनेम फीचर बड़ा आकर्षण होगा. यह फीचर इस साल दस्तक दे सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स इसमें अपनी पसंद का हैंडल चुन सकेंगे. इस तरह एक्स या इंस्टाग्राम की तरह व्हाट्सऐप बिना नंबर के काम करेगा. इसमें आपका नंबर दूसरे यूजर को दिखाई नहीं देगा.
Also Read: WhatsApp Chat Backup : फ्री में नहीं ले पाएंगे व्हाट्सऐप चैट का बैकअप, देने पड़ेंगे पैसे
WhatsApp Group New Features
व्हाट्सऐप ग्रुप के न्यू फीचर्स
व्हाट्सऐप ग्रुप में भी कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. साल 2024 में ऐसे ही कई नये अपडेट्स ग्रुप चैट्स के लिए आयेंगे. इसमें सर्च ऑप्शन, ग्रुप पोल, ग्रुप इवेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा. व्हाट्सऐप की ओर से अभी इस फीचर के बारे में लॉन्च की टाइमलाइन जारी नहीं की गई है.
Music Audio Share on Video Call
वीडियो कॉल में म्यूजिक ऑडियो शेयर
व्हाट्सऐप का एक और शानदार फीचर चर्चा में है. इसमें यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें स्क्रीन शेयरिंग फीचर भी रहेगा. इसकी खास बात यह होगी कि यूजर्स अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स कॉन्टैक्ट्स के साथ मूवी का भी मजा ले सकेंगे.
Also Read: WhatsApp के ये नये इंटरेस्टिंग फीचर्स चेक किये आपने? बनाएंगे मैसेजिंग मजेदार
Also Read: Whatsapp New Feature: इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे व्हाट्सऐप स्टेटस, बस एक क्लिक से हो जाएगा काम