14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp New Feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह

WhatsApp New Feature: हाल ही में खबर आयी है कि, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म एक नये फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर को फ़िल्टर के नाम से पेश किया जाने वाला है. तो चलिए जानते हैं आखिर यह फीचर है क्या और काम कैसे करता है.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 10

WhatsApp New Filter Feature: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न करता हो. मीडिया की एक रिपोर्ट की अगर माने तो मौजूदा समय में इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल 180 से ज्यादा देशों में किया जाने लगा है. इतने बड़े यूजर बेस को ध्यान में रखते हुए और उनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी हर कुछ समय में अपने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स को जोड़ती रहती है. हाल ही में अब खबर आयी है कि कंपनी अब जल्द ही प्लैटफॉर्म पर एक और नये फीचर को जोड़ने की तैयारी में है. तो चलिए इस फीचर के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 11

व्हाट्सऐप का नया फ़िल्टर फीचर: मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए व्हाट्सऐप पर एक नया फ़िल्टर फीचर जारी किया जा रहा है. वही, एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स वर्टिकल लिस्ट में स्टेटस अपडेट और फ़िल्टर को देख सकेंगे.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 12

रिपोर्ट में हुआ खुलासा: WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप एक ऐसी फंक्शनलिटी पेश कर रहा है जो यूजर्स को वर्टिकल लिस्ट में स्टेटस अपडेट के माध्यम से फ़िल्टर और ब्राउज़ करने में सक्षम बनाता है. यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल है और यूजर्स को इस फीचर तक पहुंचने के लिए लेटेस्ट अपडेट वर्जन 2.23.24.11 इंस्टॉल करना होगा.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 13

whats: आपकी जानकारी के लिए बता दें यह अपग्रेड उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो किसी भी चैनल को फॉलो नहीं कर रहे हैं, जो तीन-बिंदु मेन्यू के माध्यम से एक अलग सेक्शन में नेविगेशन की जरुरत के बिना म्यूट स्टेटस अपडेट तक पहुंचने के टास्क को अच्छी तरह से व्यवस्थित करता है.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 14

क्या है व्हाट्सऐप का नया फ़िल्टर फीचर: सामने जो रिपोर्ट आयी है उससे यह भी पता चलता है कि कुछ बीटा टेस्टर्स अपने स्टेटस अपडेट की वर्टीकल लिस्ट को तुरंत देखने के लिए एक नए See All बटन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. इस सेक्शन में, कुछ बीटा टेस्टर्स चार फ़िल्टर एक्सेस कर सकते हैं जो उनके स्टेटस अपडेट को बेहतर ढंग से कैटेगराइज करते हैं.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 15

All Filter: यह फ़िल्टर आपके कॉन्टेक्ट्स से सभी स्टेटस अपडेट शो करता है, जिससे यूजर्स को किसी भी अपडेट को नजरअंदाज किए बिना उनके कॉन्टेक्ट्स द्वारा पोस्ट की गई हर चीज़ तक तुरंत पहुंच बनाने की सुविधा मिलती है.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 16

Recent filter: हाल: यह फ़िल्टर यूजर्स को लेटेस्ट स्टेटस अपडेट प्रदर्शित करने पर कंसन्ट्रेट करने में सक्षम बनाता है. यह विशेष रूप से फायदेमंद साबित होता है जब यूजर्स पुराने पोस्ट को स्क्रॉल किए बिना अपने कॉन्टेक्ट्स से लेटेस्ट अपडेट देखना चाहते हैं.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 17

Viewed filter: यह फ़िल्टर पहले से देखे गए स्टेटस अपडेट को दिखाने के लिए तैयार किया गया है, जिससे यूजर्स को उनके द्वारा पहले देखें गए कंटेंट पर नज़र रखने में सहायता मिलती है.

Undefined
Whatsapp new feature: नये फ़िल्टर फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, जानें क्या है यह 18

Muted Filter: म्यूट किए गए स्टेटस अपडेट को मैनेज करने और देखने के लिए विशेष रूप से उपयोगी, यह फ़िल्टर यूजर्स को इन पोस्टों को उनके रीसेंट स्टेटस अपडेट फ़ीड पर हावी किए बिना म्यूट किए गए अपडेट की जांच करने की अनुमति देता है. यह म्यूट किए गए अपडेट को मुख्य फ़ीड से अलग करके ज्यादा फोकस्ड रहने को एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें