गोरखपुर में क्रय केंद्रों पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, अधिकारियों ने कहा- पतला गेहूं होने की चिंता न करें किसान
मौसम की मार से इस बार गेहूं के दाने कई इलाकों में पतले हो गए है. इसके साथ ही कई इलाकों में गेहूं के बाल काले हो गए है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है.गेहूं की बिक्री से पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण जरूर करा लें. किसानों की सहूलियत के लिए तहसील ब्लाक और गांव में पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे. खाद विभाग के अफसर और कर्मचारी सीधे किसानों से मुलाकात करेंगे और पंजीकरण में आने वाली दिक्कतों को दूर कराएंगे. मौसम की मार से इस बार गेहूं के दाने कई इलाकों में पतले हो गए है. इसके साथ ही कई इलाकों में गेहूं के बाल काले हो गए है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
किसानों के खाते में भेजे जाएंगे रुपये
वहीं आपदा विभाग की माने तो किसानों को गेहूं की पतला होने से चिंता करने की जरूरत नहीं है. किसान अपने गेहूं को केवल साफ सुथरा रखें और अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जरूर करा लें. संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक ने कहा कि किसान इसकी तस्दीक जरूर करने कि उनका बैंक खाता पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया से लिंक है या नहीं यह अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि किसानों के आधार कार्ड से लिंक बैंक में ही बिक्री के रुपए जाएंगे.
किसानों की बढ़ी चिंता
सरकारी गेहूं की समर्थन मूल्य ₹2125 प्रति क्विंटल तय किया है. जिन किसानों के पास गेंहू 100 कुंटल से ज्यादा हो गए उनके रकबा का तहसील से सत्यापन के बाद ही खरीद होगी. इस वर्ष बेमौसम बरसात होने की वजह से कई क्षेत्रों में किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. उनके तैयार गेहूं की फसल खेत में गिर गई है, जिससे कई इलाकों में गेहूं पतले हो गए हैं और कई जगह गेहूं के बाल काले हो गए हैं. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
Also Read: Kanpur Fire: 36 घंटे से जल रहा कानपुर का कपड़ा बाजार, आसपास के घरों को कराया गया खाली, अब तक 25 अरब का नुकसान
पूर्वांचल के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि
पूर्वांचल के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि, बरसात और तेज हवाओं के चलते खेतों में गेहूं की तैयार फसल गिर गई है. जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. गोरखपुर सहित देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर ,जौनपुर ,बलिया सहित कई जगहों पर बरसात हुई है. बरसात के होने से कई जगहों पर गेंहू की कटाई में भी समय लग रहा है. भारतीय खाद्य निगम के अफसरों ने क्रय केंद्रों के प्रभारी के साथ बैठक भी की है. जिसमें गेहूं खरीद को लेकर रणनीति बनाई गई है. जिससे किसानों को गेहूं की बिक्री में कोई दिक्कत ना होने पाए.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर