18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ में 2015 रुपये प्रति क्विंटल पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Aligarh News: शासन के निर्देश पर 1 अप्रैल से अलीगढ़ के 99 क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद आरम्भ हुई. किसानों को क्रय केन्द्रों पर किसी प्रकार की समस्या न हो, इस बावत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने धनीपुर मण्डी में स्थापित पीसीएफ एवं खाद्य विभाग के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया.

Aligarh News: रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत अलीगढ़ जनपद में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई. अलीगढ़ के 99 क्रय केंद्रों पर 2015 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की जा रही है.

अलीगढ़ में 99 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू

शासन के निर्देश पर 1 अप्रैल से जनपद भर के 99 क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद आरम्भ हुई. किसानों को क्रय केन्द्रों पर किसी प्रकार की समस्या न हो, इस बावत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने धनीपुर मण्डी में स्थापित पीसीएफ एवं खाद्य विभाग के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम ने क्रय केन्द्रों पर छन्नी, कांटा, वारदाना, नमी मापक यंत्र सहित किसानों के लिए पेयजल, छायादार बैठने की व्यवस्था को देखा.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ के 99 क्रय केंद्रों पर खरीदा जाएगा गेहूं, जानें रेट
गेहूं बेचने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन.

जनपद में संचालित 99 गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने के लिये किसानों को खाद्य एवं रसद विभाग की वेवसाइट fcs.up.gov.in पर स्वयं या साइबर कैफे व अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर नवीन किसान पंजीकरण अथवा पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा. पंजीकरण 16 मार्च से प्रारंभ हो चुका है.

गेहूं खरीद पर डीएम ने दिए निर्देश

अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि पसीना बहाकर, रातों की नीदें गंवाकर अन्न उपजाने वाले अन्नदाताओं को क्रय केन्द्रों पर किसी प्रकार की समस्या न होने पाए. भण्डारण गोदाम में हो या क्रय केन्द्र पर, हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाएं. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिलना चाहिये. केन्द्रों पर क्रय की गयी उपज का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से निधारित अवधि में होना सुनिश्चित किया जाए. सभी क्रय केन्द्रों पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद की जाए.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें