पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर अर्धनग्न अवस्था में पर एक युवक चढ़ गया. उसे देखने के लिए हावड़ा ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा व कोलकाता पुलिस के साथ दमकलकर्मी व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और काफी मान-मनौवल के बाद युवक को किसी तरह ब्रिज से नीचे उतारा गया.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में माणिक भट्टाचार्य को फिर अदालत में हुए पेश
जानकारी के अनुसार, युवक सात नंबर पोल से ब्रिज पर चढ़ा था. वह शुरू में नीचे के खंभों पर चल रहा था लेकिन जब ब्रिज से गुजर रहे लोगों ने उसे नीचे उतरने का इशारा किया, तो वह ब्रिज के ऊपरी हिस्से में चला गया. घटना की जानकारी पाकर आपदा प्रबंधन व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे उतारने में जुट गये. काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उसे नीचे उतारा जा सका. कई बार उस युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाने का भी प्रयास किया. हालांकि काफी मशक्क्त के बाद उसे ब्रिज से नीचे उतारा जा सका.
Also Read: मनीष जैन हाईकोर्ट में हुए पेश,अवैध अभ्यार्थियों के पद को बहाल रखने के लिए आवेदन पर सीबीआई जांच का निर्देश
नीचे आने के बाद उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह अपने घर को देखने के लिए ब्रिज पर चढ़ा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है. उसका नाम साथी कुमार (22) बताया गया है. पुलिस का मानना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वहां मौजूद लोगों ने भी बताया कि कभी वह लोगों को प्रणाम कर रहा था, तो कभी कुछ. पुलिस ने उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
Also Read: West Bengal : अनुब्रत मंडल के लॉटरी कांड में नानूर के नूर अली के घर पहुंची सीबीआई