Loading election data...

धनबाद व बोकारो में कब बनेंगे हवाई अड्डे, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिया ये जवाब

रोजगार से स्वाभिमान बढ़ता है. 22 अक्तूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने 10 लाख नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत की है. सात लाख से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं. धनबाद में एयरपोर्ट के अभाव पर कहा कि धनबाद व बोकारो उड़ान योजना में शामिल है. एयरपोर्ट के लिए जरूरी मापदंड पूरा होने पर आगे का काम होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2023 7:22 PM
an image

मेक इन इंडिया व स्टार्टअप की शुरुआत कर रोजगार दिया जा रहा है. सरकारी नौकरी के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में रोजगार सृजन किया जा रहा है. उक्त बातें उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम में शनिवार (28 अक्टूबर) को पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि योजना चला कर युवाओं को नौकरी देने के साथ ही कार्य कुशलता के लिए दक्ष बनाया जा रहा है. विश्व की अर्थव्यवस्था जीडीपी में भारत पांचवें नंबर पर है, उसे तीसरे स्थान पर लाना लक्ष्य है. इसके लिए प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने कहा कि रोजगार से स्वाभिमान बढ़ता है. 22 अक्तूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने 10 लाख नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत की है. अभी तक सात लाख से अधिक नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है. धनबाद में हवाईअड्डा के अभाव पर उन्होंने कहा कि धनबाद व बोकारो उड़ान योजना में शामिल है. एयरपोर्ट के लिए जरूरी मापदंड पूरा होने पर आगे का काम होगा.

धनबाद से चलनी चाहिए स्पेशल ट्रेनें

धनबाद से नई दिल्ली, मुंबई व बैंगलोर के लिए नई ट्रेन नहीं मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि रेलवे को आगे बढ़ाया जा रहा है. सुविधाएं दी जा रही है. यहां से जाने वाले प्रस्ताव के अनुरूप व जरूरत को देखते हुए ट्रेन दी जाती है. धनबाद में यूपी बिहार के लोग है. ऐसे में स्पेशल या फिर स्थायी ट्रेन के लिए डीआरएम प्रस्ताव भेजे होंगे. निश्चित तौर पर बक्सर के लिए ट्रेन मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां के पर्यावरण की स्थिति अच्छी नहीं है. इसे लिए स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड को निगरानी करने को कहा गया है. इसके लिए फंड भी आवंटित की गयी है. प्रदूषण को कंट्रोल करना प्राथमिकता है.

Exit mobile version