कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिला में स्थित गंगासागर की पवित्र धरती से ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सातवां वेतन आयोग का लाभ देने के साथ-साथ पारा शिक्षकों के लिए उचित मानदेय की व्यवस्था करने का आश्वासन भी अमित शाह ने दिया. उन्होंने गंगासागर को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की बात भी कही. वह कोलकाता जोन की परिवर्तन यात्रा को रवाना करने के लिए बंगाल की यात्रा पर आये हैं. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें इस प्रकार हैं:
काकद्वीप में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तो राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है. इसलिए अब तक सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पाया है.
अमित शाह ने ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिक्षक गंदे नाले में कमर भर पानी में उतरकर उचित वेतनमान की मांग कर रहे हैं और बंगाल की सरकार उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. मई में जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो इन शिक्षकों को उचित वेतनमान मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी.
Also Read: Bengal Chunav 2021 LIVE : ‘चुनाव के दिन सड़कों पर नहीं दिखेंगे ममता के गुंडे’- बंगाल में चुनावी तारीख के एलान से पहले अमित शाह ने किया दावाकेंद्रीय गृह मंत्री ने गंगासागर मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा देने का आश्वासन बंगाल को दिया. कहा कि इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास भी होगा.
अमित शाह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बंगाल की जनता के लिए अब तक 3.59 लाख करोड़ रुपये भेजे, लेकिन वो पैसे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के गुंडे खा गये. उन्होंने कहा कि भाजपा की बंगाल में सरकार बनने के बाद इस भ्रष्टाचार की जांच कराकर इसमें संलिप्त एक-एक व्यक्ति को जेल भेजा जायेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काकद्वीप की अपनी रैली से दक्षिण 24 परगना और बंगाल की जनता को आश्वासन दिया कि चुनाव के दिन सड़क पर तृणमूल कांग्रेस का कोई भी गुंडा नहीं दिखाई देगा. लोग बेखौफ होकर अपने घरों से निकलेंगे और मतदान करेंगे.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 से पहले मंत्री पर हमला मामले में ममता का बड़ा बयान, तृणमूल के खिलाफ हो रही साजिश, रिमोट कंट्रोल से हुआ हमलाअमित शाह ने कहा कि बंगाल में पूरी ताकत के साथ कमल खिलने वाला है. भारी बहुमत के साथ बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. भाजपा की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेगी.
दक्षिण 24 परगना में अमित शाह ने कहा कि जय श्रीराम सुनकर ममता बनर्जी नाराज हो जाती हैं. गुस्सा हो जाती हैं. लेकिन, वह (अमित शाह) ममता दीदी से नहीं डरते. दक्षिण 24 परगना और बंगाल की जनता भी ममता दीदी से नहीं डरती. इसलिए पूरी ताकत के साथ जय श्रीराम का नारा लगाइए. उन्होंने काकद्वीप में आयोजित रैली में शामिल लोगों से कहा कि इतनी जोर से जय श्रीराम का जयघोष कीजिए कि ममता दीदी के कानों तक आवाज पहुंचे.
Also Read: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: अमित शाह से कपिल मुनि मंदिर के महंत ने पूछा, चुनाव के समय ही क्यों आती है मंदिर की याद?ममता बनर्जी पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि जय श्रीराम से भला आपका अपमान कैसे हो जाता है. उन्होंने कहा कि हम जय श्रीराम का नारा लगायेंगे. यहां मौजूद लोग भी जय श्रीराम बोलेंगे. भारतीय जनता पार्टी बंगाल के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर तक जय श्रीराम का नारा लेकर पहुंचेगी.
अमित शाह ने काकद्वीप की धरती से कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. श्री शाह ने कहा कि ममता दीदी यदि आपको लगता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत की नींद सुलाकर आप जीत जायेंगी, तो ये आपका भ्रम है. जनता आपको सबक जरूर सिखायेगी.
Also Read: Amit Shah in Bengal: अमित शाह के खाना का मेनू यहां पढ़ें, ढाई बजे भोजन करने नारायणपुर के प्रवासी श्रमिक सुब्रत के घर पहुंचेंगे गृह मंत्रीअमित शाह ने कहा कि 2021 के बंगाल चुनाव में भाजपा के बूथ कार्यकर्ता और तृणमूल के सिंडिकेट के बीच है जंग. ये लोग आपके हिस्से का चावल खा जाते हैं, अम्फान की सहायता खा जाते हैं, सीमेंट खरीदना को महंगा कर देते हैं. इस सिंडिकेट को बदलना है. बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना है. परिवर्तन सिर्फ ममता बनर्जी की सत्ता का परिवर्तन नहीं है. बंगाल की ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिवर्तन करना है.
LIVE : কাকদ্বীপের পরিবর্তন যাত্রার সভা থেকে বক্তব্য রাখছেন রাজ্য সভাপতি শ্রী @dilipghoshbjp #AmitShahInBengal https://t.co/LxTHeSdP3U
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) February 18, 2021
Posted By : Mithilesh Jha