बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को मिसेज फनीबोन के नाम से भी जाना जाता है. एक ऐसी हस्ती हैं जो अपनी राय रखने से कभी नहीं कतराती हैं. अभिनेत्री से लेखिका बनीं कभी भी अपनी बात कहने से नहीं चूकतीं. अभिनय छोड़ने के बाद ट्विंकल ने एक लेखक के रूप में स्टारडम के लिए अपना रास्ता खुद बनाया है. हाल में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें मंदाकिनी की तरह ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनकर शूट करने का ऑफर दिया गया था.
ट्वीक इंडिया यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में ट्विंकल खन्ना दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान के साथ दिल से दिल की बातचीत में इसका खुलासा किया था. उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में गलत व्यवहार को याद किया था. ट्विंकल ने इस वाक्ये को याद करते हुए कहा कि जब एक निर्देशक चाहता था कि वह ट्रांसपेरेंट कपड़े पहने और मंदाकिनी की तरह बारिश वाले गाने का सीक्वेंस करे. ट्विंकल ने खुलासा किया कि ‘मंदाकिनी’ की घटना के बाद निर्देशक ने उनसे कभी बात नहीं की.
उन्होंने कहा था, “मेरे पास भी कुछ ऐसा ही था, लेकिन थोड़ा और ग्राफिक. मैंने एक सफेद कुर्ता पहन रखा था और मैं बारिश गीत के लिए तैयार थी और निर्देशक गुरु दत्त की नकल करते हुए एक शख्स शॉल लपेटे हुए आया. वह कहते हैं, ‘अगर मैं आपसे मंदाकिनी जैसा करने को कहूं तो आप क्या कहेंगी?’ मैंने कहा कि मैं दो बातें कहूंगी. पहला, मैं ‘नहीं’ कहूंगी और दूसरा, ‘तुम राज कपूर नहीं हो’. उसने मुझसे कभी बात नहीं की. उसने मुझे कभी फिर दोबारा फिल्म में नहीं लिया.” हालांकि एक्ट्रेस ने नाम का खुलासा नहीं किया.
बता दें कि, ट्विंकल खन्ना जिस गाने के बारे में बात कर रही हैं वो फिल्म मेला से था जिसमें उनके अलावा सनी देओल और आमिर खान मुख्य भूमिकाओं में थे. धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म में ट्विंकल ने बारिश का गाना किया, व्हाइट कुर्ते में. गौरतलब है कि मंदाकिनी ने फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के गाने तुझे बुलाएं ये मेरी बाहें के लिए ट्रांसपेंरेट साड़ी में बारिश का ऐसा ही सीक्वेंस किया था. इस गाने की खूब चर्चा हुई थी.
Also Read: The Kashmir Files: इस दिन से सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी द कश्मीर फाइल्स, विवेक अग्निहोत्री ने दी जानकारी
ट्विंकल खन्ना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 17 जनवरी 2001 को एक्टर अक्षय कुमार संग शादी की थी. उनके दो बच्चे आरव भाटिया और नितारा भाटिया हैं. लगभग 21 साल से अक्षय और ट्विंकल साथ हैं. ट्विंकल वर्तमान में लंदन यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग में मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं, जिससे रचनात्मक लेखन की कला में महारत हासिल करने की उनकी इच्छा पूरी हो रही है.