PHOTOS: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है

Shimla-Manali Snowfall: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे मौसम का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत के कुछ राज्यों में ठंड के मौसम में स्नोफॉल शुरू हो जाता है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे शिमला और मनाली में बर्फ कब गिरती है. कौन सा मौसम शिमला-मनाली घूमने के लिए अच्छा मना गया है.

By Shweta Pandey | November 12, 2023 10:00 AM
undefined
Photos: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है 6

Shimla-Manali Snowfall: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे मौसम का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत के कुछ राज्यों में ठंड के मौसम में स्नोफॉल शुरू हो जाता है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे शिमला और मनाली में बर्फ कब गिरती है. कौन सा मौसम शिमला-मनाली घूमने के लिए अच्छा मना गया है.

Photos: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है 7

शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है

अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो दिसंबर से मार्च के बीच यहां जा सकते हैं. अगले महीने से शिमला और मनाली में बर्फ गिरना शुरू जाएगी. जनवरी के महीने में यहां पर भारी बर्फबारी होती है. चारों और बर्फ जम जाती है.

Photos: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है 8

शिमला-मनाली घूमने का अच्छा समय

अगर आप स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं तो अगले महीने दिसंबर से जनवरी तक यहां पर भारी बर्फबारी होती है. यह समय घूमने के लिए सबसे अच्छा मना गया है, और अगर आप नार्मल शिमला और मनाली घूमना चाहते हैं तो सबसे अच्छा समय मार्च से जून है.

Also Read: PHOTOS: सर्दी में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर की इस जगह पर जरूर जाएं, यहां तस्वीर में देखिए धरती का स्वर्ग
Photos: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है 9

शिमला में घूमने की जगह

समर हिल्स

द स्केंडल पॉइंट

द शिमला स्टेट म्यूज़ियम

चाडविक फॉल्स

मॉल रोड

क्रिस्ट चर्च

हिमालयन बर्ड पार्क

कुफरी

जाखू हिल

तारा देवी मंदिर

Photos: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है 10

मनाली में घूमने की जगह

हिडिम्बा मंदिर

वशिष्ठ कुण्ड

मणिकरण

बौद्ध मठ

रोहतांग दर्रा

व्यास कुंड

ओल्ड मनाली

सोलंग नाला

वन विहार पार्क

ब्यास नदी

सोलंग घाटी

Also Read: PHOTOS: बना रहे हैं Hampi जाने का प्लान, तो इन जगहों पर घूमना न भूलें

Next Article

Exit mobile version