15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flashback : जब शाहरुख को पहली बार देखकर ऐसा था जूही चावला का रिएक्‍शन

Juhi Chawla : जूही चावला की खूबसूरती और मासूमियत का दीवाना हर कोई है. वह इंडस्‍ट्री में अपने किरदार के साथ साथ दोस्‍ती निभाने की क‍ला को लेकर भी जानी गईं. शाहरुख खान के साथ उनकी दोस्ती काफी खास रही. उन्होंने कुछ फिल्मों में साथ काम किया.

जूही चावला की खूबसूरती और मासूमियत का दीवाना हर कोई है. वह इंडस्‍ट्री में अपने किरदार के साथ साथ दोस्‍ती निभाने की क‍ला को लेकर भी जानी गईं. शाहरुख खान के साथ उनकी दोस्ती काफी खास रही. उन्होंने कुछ फिल्मों में साथ काम किया. लेकिन जब भी उन्होंने किया यह हमेशा जादुई रहा. हालांकि उनकी दोस्‍ती शुरू से इतनी अच्‍छी नहीं थी. उनकी पहली मुलाकात अजीब रही थी.

90 के दशक की शुरुआत में जूही चावला ने आमिर खान के साथ फिल्‍म ‘क़यामत से क़यामत तक’ में लीड भूमिका निभाई. उनके काम को सराहा गया. हालांकि शाहरुख खान अभी भी बॉलीवुड के लिए नए चेहरे थे. टीवी सीरीयल ‘फौजी’ के बाद अज़ीज़ मिर्ज़ा ने शाहरुख को फिल्‍म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के लिए साइन किया था.

फिल्म के कार्यकारी निर्माता, विवेक वासवानी शाहरुख खान के साथ इस फिल्‍म में जूही चावला को लेने के लिए काफी एक्‍साइटिड थे. जूही को भी फिल्‍म की कहानी बेहद पसंद आई और उन्होंने पूछा कि फिल्म में हीरो कौन होगा ? वासवानी ने घबराहट में कह दिया कि वह लुड़का नया है लेकिन आमिर खान की तरह ही दिखता है.

जूही ने फिल्म साइन कर ली. इसके बाद वह शूटिंग के लिए सेट पर आईं और जब वह पहली बार शाहरुख खान से मिलीं तो वह हैरान और कंफ्यूज्‍ड थीं क्योंकि न तो उसके पास आमिर खान की तरह लुका था और न ही उनकी जैसी विशेषताएं. जूही ने गुस्‍से में पूछा था, “वह? वह हीरो है? और वह आमिर खान जैसा दिखता है?”

जूही इस फिल्‍म को लेकर परेशान थीं लेकिन वह पहले ही कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर साइन कर चुकी थीं. इसके बाद दोनों ने शूटिंग शुरू की. यह फिल्म व्यावसायिक रूप से अच्छी रही और इस फिल्‍म के बाद जूही और शाहरुख के बीच नजदीकियां बढ़ीं. अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू में इस बारे में बात की थी. इस घटना पर शाहरुख खान ने हंसते हुए कहा था, ” क्‍योंकि उसने पहले ही फिल्म साइन कर ली थी और पैसे भी ले लिये थे.’

बता दें कि जूही चावला और शाहरुख ने फिल्‍म यस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्‍तानी, डर और डुप्‍लीकेट जैसी फिल्‍मों में साथ काम किया था. जूही फिलहाल बड़े पर्दे से दूर है और परिवार के साथ वक्‍त बिता रही हैं. वहीं शाहरुख खान की पिछली फिल्‍म जीरो थी जिसमें वह अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें