14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश खन्ना ने जब इन 2 एक्ट्रेसेस की लड़ाई सुलझाने के लिए कमरे में कर दिया था बंद, लेकिन दरवाजा खोला तो…

जया प्रदा ने कहा कि उनका एक-दूसरे से कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है, यह कहते हुए कि उनकी केमिस्ट्री कभी मेल नहीं खाती. उन्होंने कहा, “स्क्रीन पर परफेक्ट बहनें होने के बाद भी हमने कभी एक-दूसरे से आंख नहीं मिलाई. हम दोनों एकदूसरे से कॉम्पिटिशन करते थे, चाहे ड्रेस में हो या डांस में.

बॉलीवुड में मशहूर हस्तियों के बीच अक्सर तकरार देखी जाती है. कुछ सुलझ गये तो कुछ के बीच अनबन जारी है. 90 के दशक में समकालीन अभिनेताओं के बीच कंपीटीशन होना आम बात थी और इंडस्ट्री में कई बार कैटफाइट देखी गई है. उनमें से एक गुजरे जमाने की अभिनेत्रियों श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच का था. दोनों अभिनेत्रियों ने आठ फिल्मों में एक साथ काम किया जो अपने समय में हिट रहीं लेकिन उन्होंने कभी एकदूसरे से बात नहीं की.

जया प्रदा और श्रीदेवी को कमरे में बंद कर दिया था

दोनों अभिनेत्रियों ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की और कैमरे के बाहर भी सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए नहीं रखा. साल 2021 में द कपिल शर्मा शो में जया प्रदा ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ अपनी कैमिस्ट्री के बारे में बात की और याद किया कि कैसे राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था ताकि वे अपने मतभेदों को दूर कर सकें लेकिन असफल रहे.

हम दोनों एकदूसरे से कॉम्पिटिशन करते थे

जया प्रदा ने कहा कि उनका एक-दूसरे से कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है, यह कहते हुए कि उनकी केमिस्ट्री कभी मेल नहीं खाती. उन्होंने कहा, “स्क्रीन पर परफेक्ट बहनें होने के बाद भी हमने कभी एक-दूसरे से आंख नहीं मिलाई. हम दोनों एकदूसरे से कॉम्पिटिशन करते थे, चाहे ड्रेस में हो या डांस में. जब भी हम मिलते थे, निर्देशक या अभिनेता सेट पर हमारा परिचय कराते थे और हम एकदूसरे का अभिवादन करते थे और आगे बढ़ जाते थे.”

हम दोनों ने एक शब्द भी नहीं कहा

दिग्गज अभिनेत्री ने अपनी फिल्म मकसद की शूटिंग के दिनों को याद किया जब जीतेंद्र और राजेश खन्ना ने उनके बीच एक समझौता करने की कोशिश की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे आज भी याद है कि मकसद फिल्म की शूटिंग के दौरान जीतू जी और राजेश खन्ना जी ने हम दोनों को एक घंटे के लिए एक मेकअप रूम में बंद कर दिया था, जहां दोनों को लगा कि अगर वे हमें एक साथ बंद कर दें तो हम आपस में बातचीत शुरू कर देंगे लेकिन हम दोनों ने एक शब्द भी नहीं कहा और फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने हमें छोड़ दिया.

Also Read: सलमान खान – शाहरुख खान जल्द शूट करेंगे टाइगर 3 का धांसू एक्शन सीक्वेंस, बन रहा विशाल सेट, मेकर्स का बड़ा प्लान
इन फिल्मों में दिखे थे स्टार्स

जया ने यह भी कहा कि वह अभी भी श्रीदेवी को याद करती हैं और अब चाहती हैं कि वे एकदूसरे से बात कर सकें. दोनों ने औलाद, आखिरी रास्ता, तोहफा, मवाली और अन्य जैसी फिल्मों में काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें