क्या मुझसे जबरदस्ती शादी की है? जब Ramayan के ‘राम’ Arun Govil से उनकी पत्नी ने पूछा था ये सवाल
Arun Govil ने सबके दिलों मे अपनी एक खास जगह बना ली है. उन्होंने अपने बेहतरीन एक्टिंग सबको अपना फैन बना दिया था. टीवी पर शांत दिखने वाले राम असल जिंदगी में भी शांत स्वभाव के हैं.
रामानंद सागर के रामायण (Ramayan) में राम का किरदार निभाकर अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने सबके दिलों मे अपनी एक खास जगह बना ली है. उन्होंने अपने बेहतरीन एक्टिंग से सबको अपना फैन बना दिया. टीवी पर शांत दिखने वाले राम असल जिंदगी में भी शांत स्वभाव के हैं. इसका खुलासा उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल (Sreelekha Govil) ने किया था.
Also Read: राम बने Arun Govil के ट्वीट पर मचा हंगामा, तो एक्टर बोले- अवार्ड पाने की आकांक्षा नहींएक शो के दौरान अरुण की पत्नी श्रीलेखा ने बताया ‘अरुण कुछ बोलते नहीं थे, तो एक दिन मैंने पूछा कि क्या आपने मुझसे जबरदस्ती शादी की है. आप कुछ बोलते ही नहीं हैं. दूसरे दिन अरुण ने उन्हें एक कार्ड दिया. उसमें वाटरफॉल बना हुआ था और लिखा था ‘अगर तुम मेरी खामोशी को नहीं समझ सकती तो मुझे कैसे समझोगी. उस दिन के बाद से मैं उनकी भावनाओं को समझ गई.’ उस दिन के बाद से श्रीलेखा ने अरुण के शांत स्वभाव पर कभी सवाल नहीं उठाया.
इस तरह एक्टर अरुण गोविल ने बिना कुछ बोले पत्नी श्रीलेखा को सबकुछ समझा दिया था. श्रीलेखा गोविल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अरुण गोविल से शांत रहने को लेकर कभी सवाल नहीं किया. वह उनकी भावनाएं समझ गईं.
Also Read: Ramayan: जब रामानंद सागर ने जामवंत को जड़ दिया था थप्पड़, ये थी वजहइससे पहले अरुण ने अवॉर्ड न मिलने को लेकर एक सवाल का जवाब दिया था. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की भरमार लग गई थी. जिसपर अब एक्टर ने कहा था कि उन्हें कोई भी सम्मान नहीं चाहिए. अरुण गोविल ने ट्विटर पर एक नया ट्वीट कर लिखा था, मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था. कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी. हालांकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है. आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद.
मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था।कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी।
— Arun Govil (@arungovil12) April 27, 2020
हालाँकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद 🙏! #Ramayan #AwardforRamayan https://t.co/mBEC74tK43
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते जनता की मांग पर रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा रहा है. एक बार फिर इस कार्यक्रम को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. न सिर्फ सोशल मीडिया पर हर दिन रामायण को लेकर पोस्ट देखने को मिलते हैं बल्कि साथ ही साथ टीआरपी में भी दूरदर्शन और रामायण का जलवा देखने को मिल रहा है.