अनुपम खेर ने दिवंगत एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के 67वें बर्थ एनिवर्सरी पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें कई बड़े एक्टर्स शामिल हुए. इस इवेंट में सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि के साथ-साथ एक्टर से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए. इस दौरान शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने वो किस्सा बताया जब एक्टर सुसाइड करना चाहते थे.
जब सुसाइड करना चाहते थे सतीश कौशिक
सतीश कौशिक का इसी साल होली के बाद हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो शबाना ने बताया कि, फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के फ्लॉप होने के बाद, वह एक दुखी आत्मा हो गए थे. उन्हें अहसास था कि अब उन्हें मुझे मर जाना चाहिए. वह पहली मंजिल पर थे और जब उसने वहां से नीचे देखा क्योंकि वह आत्महत्या करने के तरीके ढूंढ रहा था, तो वहां एक पार्टी चल रही थी. उन्होंने देखा कि आलू और बैंगन तले जा रहे हैं. तो, वह ऐसा था, ‘यार मैं आलू बैंगन’ के बीच में अगर कूद के मर जाउंगा तो ये खराब मौत होगी.
इसी महीने सतीश कौशिक का हुआ था निधन
सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर वापस मुंबई लाया गया और उनका अंतिम संस्कार उसी दिन वर्सोवा श्मशान घाट में किया गया. सतीश और उनकी पत्नी शशि कौशिक ने 1985 में शादी की थी. उनके बेटे सानू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई थी. उनकी दूसरी संतान वंशिका का जन्म 2012 में एक सरोगेट के माध्यम से हुआ था. सतीश आखिरी बार फिल्म छत्रीवाली (2023) में नजर आए थे. उन्होंने कंगना रनौत की इमरजेंसी में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली थी, जिसमें वह दिवंगत राजनेता जगजीवन राम के रूप में दिखाई देंगे.
Also Read: मौत से पहले क्या थे सतीश कौशिक के आखिरी शब्द, मैनेजर से कहा था- सबसे पहले इस शख्स को फोन करना