शाहरुख खान ने इस वजह से बेटे का नाम रखा था आर्यन, खुद किया ये खुलासा

सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है और इसने उनके प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2022 7:28 PM
an image

सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है और इसने उनके प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. वहीं अपने काम के अलावा शाहरुख अपने तीनों बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. वे तीनों भी ध्यान खींचने में कभी असफल नहीं होते. इस बीच शाहरुख खान का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जहां उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि उन्होंने अपने बेटे का नाम आर्यन क्यों चुना.

इस वजह से बेटे का नाम रखा आर्यन

रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, “हमने उसका नाम आर्यन रखा है. मुझे सिर्फ नाम का पुकारने का साउंड पसंद आया. मैंने सोचा कि जब वह एक लड़की को बतायेगा कि मेरा नाम आर्यन है. वो वाकई इंप्रेस होंगी. वो हमदोनों की तरह दिखते हैं. गौरी और मेरी कई चीजें मिलती जुलती है हम दोनों की बड़ी आंखें और मोटे होंठ हैं. मुझे नहीं पता … उनके पास मेरे जैसे एक्सप्रेशन हैं, मैं सोचो… लेकिन वह हमदोनों का मिलाजुला रूप है. और नहीं, मैंने कोई डायपर नहीं बदला है!”

आईपीएल ऑक्शन में आर्यन खान संग पहुंचीं थी सुहाना

शाहरुख, जूही चावला के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं, और शनिवार और रविवार को बेंगलुरु में आईपीएल नीलामी में उनके बच्चों आर्यन और सुहाना खान का प्रतिनिधित्व किया गया था. आईपीएल नीलामी के पहले दिन, आर्यन को शाहरुख की ब्लैक डोल्से और गब्बाना ब्लेज़र के साथ एक काली शर्ट और मैचिंग ट्राउज़र पहने देखा गया था. नीलामी में सुहाना की पहली बार शामिल हुई थीं.

आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं था

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसआईटी ने हाल ही में यह भी खुलासा किया कि छापेमारी में कई अनियमितताएं उनकी जांच के दौरान सामने आईं. उन्होंने यह भी पाया कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं था और इसलिए उसे अपना फोन सरेंडर करने की जरूरत नहीं थी और उसकी चैट की जांच करने की कोई जरूरत नहीं थी. जहां तक जानकारी का सवाल है, आर्यन की चैट में किसी अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स सिंडिकेट का संकेत नहीं था.

Also Read: शहनाज गिल ने शेयर की बचपन की बेहद ही क्यूट तसवीर, कैप्शन में लिखा- जब लाइफ सिंपल हुआ करती थी
आर्यन को 2 अक्टूबर को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा किए गए ड्रग्स छापे के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में, एनसीबी की मुंबई इकाई ने शहर के तट पर एक क्रूज जहाज पर छापा मारा था. कई अदालती सुनवाई और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत दे दी. 30 अक्टूबर को आर्यन जेल से बाहर आये थे.

Exit mobile version