12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी देओल ने 16 साल तक शाहरुख से नहीं की थी बात, गदर एक्टर ने फाड़ दी थी अपनी जींस, सेट पर मच गया था बवाल

सनी देओल शांत स्वभाव के माने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक बार वो एक सीन से इतना नाराज हुए थे कि उन्होंने 16 साल तक शाहरुख खान से बात नहीं की थी. ये वाक्या है फिल्म डर का.

सनी देओल अपनी दमदार आवाज और शानदार एक्टिंग की बदौलत आज इंडस्ट्री के टॉप सितारों में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई फिल्में दी है जिसकी चर्चा आज भी खूब की जाती है. रीयल लाइफ में सनी देओल शांत स्वभाव के माने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक बार वो एक सीन से इतना नाराज हुए थे कि उन्होंने 16 साल तक शाहरुख खान से बात नहीं की थी. ये वाक्या है फिल्म डर का.

इस बात से नाराज थे सनी देओल

यश चोपड़ा ने सनी देओल और शाहरुख खान को फिल्‍म डर (1993) के लिए साइन किया था. लेकिन जब फिल्‍म बनकर तैयार हुई तो उन्‍हें लगा कि फिल्‍म में विलेन को हीरो बनाकर पेश किया जा रहा है. सनी देओल ने एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ फिल्‍म में दर्शकों ने मेरे किरदार को पसंद किया और उन्‍हें शाहरुख का रोल भी पसंद आया. मुद्दा सिर्फ इतना था वो विलेन के रोल को इतना ग्लोरोफाई करेंगे.’

यश चोपड़ा के साथ हो गई थी बहस

‘डर’ के एक सीन की शूटिंग के दौरान सनी देओल की यश चोपड़ा के साथ बहस हो गई थी. फिल्‍म के क्लाईमैक्‍स में शाहरुख का किरदार सनी देओल को चाकू मार देता है. इसे लेकर सनी का कहना था कि वो एक कमांडो के रोल में हैं. यह लड़का उन्‍हें तभी मार सकता है जब उनका ध्‍यान कहीं और हो. सामने से आकर कोई उन्‍हें चाकू मार दे, फिर वो कैसा कमांडो. हालांकि यश चोपड़ा की जिद के आगे सनी देओल को झुकना पड़ा था लेकिन उनका गुस्‍सा खत्‍म नहीं हुआ. अपने ही हाथ से अपनी जींस फाड़ दी थी. सनी देओल ने एक टीवी शो में यह माना था कि, डर के सेट पर उनका ऐसा हाल देखकर लोग बुरी तरह डर गए थे. वहां अफरा-तफरी मच गई. उन्होंने बताया था कि उस दौरान उन्होंने किसी को कुछ नहीं कहा था.

Also Read: ‘राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का ब्रेकअप होना कल्पना से परे था’- मुमताज ने किये कई खुलासे
इसी साल रिलीज होगी गदर 2

गौरतलब है कि इनदिनों सनी देओली अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो तारा सिंह के किरदार निभाते नजर आयेंगे, वहीं अमीषा पटेल सकीना के किरदार को दोहरायेंगी. गदर 2 लगभग 22 सालों बाद रिलीज होगी. इसमें कई नये किरदारों की भी एंट्री होगी. फिल्म इसी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें