गोरखपुर: दुकानदार ने मांगा चाय और सिगरेट का पैसा, तो मनबढ़ युवक ने निकाल ली पिस्टल, जानें पूरा मामला
गोरखपुर में दो मनबढ़ युवकों द्वारा चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर गाली-गलौज करने और धमकी देने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस से की है. लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
गोरखपुर में चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर मनबढ़ युवकों द्वारा गुंडई करने का मामला सामने आया है. जब एक दुकानदार ने अपने चाय और सिगरेट का पैसा युवकों से मांगा तो वो दुकानदार पर भड़क गए और दुकानदार को पिस्टल निकाल कर धमकी देने के साथ गाली गलौज करने लगे. वहां से असलहा लहराते हुए चले गए. लेकिन मनबढ़ युवकों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह पूरी घटना गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी स्थित मस्जिद चौराहे की हैं.
Also Read: गोरखपुर: अपने महावत को भी नहीं पहचान रहा हाथी, कुछ महीने पहले कलश यात्रा में तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट
यह है पूरा मामला
दरअसल, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी स्थित मस्जिद चौराहे के पास असलम अपने घर में ही चाय की दुकान चलाता है. पुलिस को दी गई तहरीर में उसने लिखित शिकायत की है कि उसकी दुकान पर बुधवार की रात करीब 9 बजे कार में सवार दो मनबढ़ युवक आएं. उससे चाय और सिगरेट मांगे जब असलम ने उनसे पैसे मांगे तो वह भड़क गए. और पैसा देने से मना करने के साथ ही गाली गलौज करने लगें. इसी दौरान दोनों युवकों में से एक ने पिस्टल निकाल लिया और दुकानदार को देख लेने की धमकी देने लगा.
शिकायत के बाद अब तक नहीं हुई कार्रवाई
कुछ देर के बाद मनबढ़ युवक दुकानदार को धमकी देने के बाद कार में सवार होकर चले गए. लेकिन यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाद में असलम ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद लौट गई. लेकिन घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हैं. इसके बाद गुरुवार को पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत एसएसपी से की हैं. फिलहाल पुलिस तहरीर मिलने के बाद इस घटना की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरे के आधार आगे की कार्रवाई कर रही हैं.
दोनों पक्ष थाने पर आए हैं- थाना प्रभारी
वहीं इस मामले में तिवारीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की शिकायत रात में आई थी. दोनों पक्ष थाने पर आए हैं. चौकी प्रभारी प्रभारी सूर्य बिहार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिख रहा है कि दो मनबढ़ युवक एक सफेद रंग की कार से आते हैं और असलम चाय की दुकान के सामने कार को खड़ा कर उससे कुछ मांग रहे हैं. और थोड़ी देर में दोनों युवकों में से एक युवक पिस्टल निकाल कर गाली गलौज करते दिखाई दे रहा है. और थोड़ी देर में दोनों युवक कार में सवार होकर चले जाते हैं.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर