Hariyali Teez 2020: हरियाली तीज पर होने वाले हैं ये दो संयोग, इन राशियों को होने वाला है फायदा

Hariyali Teez 2020, Hariyali Teez kab hai, Hariyali Teez kab manaya jaaega : सावन के माह में भगवान शिव की पूजा तो होती ही है इसके अलावा भी कई त्योहार सावन के माह में मनाए जाते हैं. सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज या श्रावणी तीज का पर्व मनाया जाता है. हरियाली तीज के मौके पर हर तरफ हरियाली की छटा छा जाती है. महिलाए पेड़ों पर झूला झूलते हुए मधुर गीत गाती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 5:26 PM

सावन के माह में भगवान शिव की पूजा तो होती ही है इसके अलावा भी कई त्योहार सावन के माह में मनाए जाते हैं. सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज या श्रावणी तीज का पर्व मनाया जाता है. हरियाली तीज के मौके पर हर तरफ हरियाली की छटा छा जाती है. महिलाए पेड़ों पर झूला झूलते हुए मधुर गीत गाती हैं.

इस बार हरियाली तीज 23 जुलाई गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. हरियाली तीज तृतीया तिथि 22 जुलाई को शाम 07 बजकर 23 मिनट से आरम्भ होकर 23 जुलाई को शाम 05 बजकर 04 मिनट तक रहेगी.

हरियाली तीज पर कैसे करें पूजा जानें पूरी विधि

हरियाली तीज के दिन सुबह उठ कर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें, उसके बाद भगवान के समक्ष मन में पूजा, व्रत करने का संकल्प लें। पूरे घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने के बाद तोरण से मंडप सजाएं। एक चौकी या पटरी पर मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, भगवान गणेश, माता पार्वती की प्रतिमा के साथ उनकी सखियों की प्रतिमा भी बनाएं।

इस बार हरियाली तीज पर ये दो संजोग

यह त्योहार गुरुवार को पड़ रहा है और गुरु अपनी ही धनु राशि में है, जो पति का कारक भी होता है. दूसरा, केतु अपने माघ नक्षत्र के साथ गुरु के साथ बैठा हुआ है. ग्रह नक्षत्रों का योग कई राशि वालों की किस्मत चमका सकता है.

मेष:

आज का दिन प्रसन्नता के साथ व्यतीत होगा. दांपत्य जीवन के लिए आज दिन बहुत ही शुभ है. इस दिन की शुरूआत ईश्वर का नाम लेकर करें. आज धन लाभ की स्थिति भी बन रही है. घर का माहौल अच्छा रहेगा.

वृष:

आज आप कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं. लेकिन इससे आपकों बाहर निकलना होगा. आज के शुभ दिन का भरपूर आनंद उठाएं. आज पुराने दिनों को यादों को आपस में साझा करें. एक दूसरे की पसंद का ध्यान रखने हुए आज का दिन बीताएं.

मिथुन:

आज आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. दांपत्य जीवन का आनंद उठाएंगे. एक दूसरों का सम्मान करते हुए. आज के दिन को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे. ऐसा करने से प्यार और समृद्धि में वृद्धि होगी.

कर्क:

कर्क लग्न वालों के लिए विवाह होने के योग ज्यादा प्रबल हैं. शीघ्र विवाह के लिए हर शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीच सरसों के तेल का दीपक जलाएं. तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करें और नमः शिवाय का जाप करें.

सिंह:

सिंह राशी वालों के लिए शीघ्र विवाह के लिए हर शनिवार को जल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें.

कन्या:

खुशी, पसंद और नापसंद का आज आप पूरा ख्याल रखेंगे. इस दिन को यादगार बनाने की योजना बना सकते हैं. ऐसा करने से आपकी लव लाइफ में चारचांद लग जाएंगे.

तुला:

व्यस्ताओं के बाद भी आप अपनी लव लाइफ के लिए समय निकाल ही लेंगे. संबंधों को कैसे निभाया जाता है इसकी आप में अच्छी समझ है. आज खर्च करने से न डरें. हरियाली तीज पर अपने प्यार को प्रसन्न रखने से जॉब और करियर में आने वाला बाधा को दूर होगी.

वृश्चिक:

आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और भीड़ से दूर रहकर इस दिन को व्यतीत करने की इच्छा रहेगी. क्योंकि आपको शांत वातावरण अच्छा लगता है. आज एक दूसरे का भरपूर साथ मिलेगा.

धनु:

इन लोगों का विवाह आम तौर पर फरवरी, मार्च या नवम्बर के महीने में होता है. आयु के 20, 23 या 31वें वर्ष में विवाह की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. शीघ्र विवाह के लिए हर बुधवार को भगवान गणेश को दूब अर्पित करें. शिव पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें. लाल वस्त्र धारण करें.

मकर:

इनका विवाह सामान्यतः जनवरी, मई या जून में होने की संभावना ज्यादा होती है. आयु के 21वें, 24वें या 30वें वर्ष में विवाह होने के योग बनते हैं. शीघ्र विवाह के लिए शुक्ल पक्ष में चन्द्रमा को जल में सफेद फूल डालकर अर्घ्य दें. शिव जी के मन्दिर में घी का दीपक जलाएं और सफेद चंदन शिवलिंग पर अर्पित करें.

कुंभ:

हरियाली तीज का पर्व उमंग और उत्साह का भी पर्व है. सावन मास में आने वाले इस पर्व का आनंद उठाएं. लव लाइफ के साथ समय बीताएं. एक दूसरे की पसंद और नापसंद का ख्याल रखते हुए इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश कर सकते हैं.

मीन:

आपका दांपत्य जीवन सुखद होगा और तनाव को कम करने में मदद मिलेगी. इस दिन किस मित्र के घर जाने की भी प्रोग्राम बना सकता है. उपहार और महंगे गैजेट पर धन खर्च कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version