JEE Main 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination, JEE Main 2024) की तिथियों की घोषणा कर दी गई है. जनकारी के मुताबिक, पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 के बीच कराया जाएगा. जल्द ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. इसलिए, जो उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी सहूलियत के लिए नीचे डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट दी जा रही है. यह लिस्ट की जांच करके स्टूडेंट्स इसका पूरा सेट तैयार करके रख सकते हैं, जिससे उन्हें एग्जाम फॉर्म भरने में सुविधा मिलेगी.
-
उम्मीदवारों की तस्वीर की स्कैन की गई कॉपी (आवेदन के साथ अपलोड करने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेजें.)
-
हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी. (भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेजें।)
-
यदि लागू हो तो PwD प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी.
-
श्रेणी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो.
दस्तावेज़ अपलोड करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें
-
हालिया तस्वीर या तो रंगीन या काले और सफेद रंग में होनी चाहिए जिसमें कान सहित 80 प्रतिशत चेहरा (बिना मास्क के) दिखाई दे. फोटो सफेद पृष्ठभूमि पर लिया जाना चाहिए.
-
स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर केवल जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में होने चाहिए और स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए.
-
स्कैन की गई फोटो का आकार 10 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए.
-
स्कैन किए गए हस्ताक्षर का आकार 4 केबी से 30 केबी के बीच और स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाला होना चाहिए.
-
श्रेणी और/या PwD प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS आदि) की स्कैन की गई कॉपी का आकार पीडीएफ में 50kb से 300kb के बीच होना चाहिए और स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए.
-
यदि किसी भी समय यह पाया जाता है कि उम्मीदवार ने किसी और के फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र का उपयोग/अपलोड किया है या उसके प्रवेश पत्र/परिणाम/स्कोरकार्ड से छेड़छाड़ की है, तो इन कृत्यों को अनुचित साधन (यूएफएम) माना जाएगा.)
JEE Main 2024 Session 1: जेईई मेंस पहले सत्र के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाकर लिंक क्लिक करना होगा. इसके बाद, जेईई मेन 2024 पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करने के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें. आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें. इसके बाद ऑनलाइन मोड में जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अब जेईई मेन आवेदन पत्र 2024 जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
Also Read: Indian Army Quiz 2023: इस दिन होगी ‘बैटल ऑफ माइंड्स’ क्विज कॉम्पीटिशन, इतने स्कूलों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Also Read: SSC Delhi Police Constable 2023: दिल्ली पुलिस में 7547 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 30 सितंबर तक
Also Read: BPSC 69th प्रारंभिक परीक्षा 2023 आज, जानें क्या है परीक्षा को लेकर क्या है महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
Also Read: GATE 2024 को लेकर आया नया अपडेट, अब 5 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन, जानें कितनी लगेगी फीस