22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादीशुदा एक्टर संग जीनत अमान ने की थी शादी, पहली पत्नी के सामने कर दी थी एक्ट्रेस की पिटाई

जीनत अमान की साल 1978 में संजय खान संग पहली शादी हुई थी. वो जानती थीं कि संजय पहले से ही जरीन कत्रक के साथ शादी के बंधन में थे. बावजूद इसके उन्होंने गुपचुप तरीके से अपने प्यार से शादी कर ली. लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनकी शादी में परेशानियां शुरू हो गईं.

दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान अपने दौर की सबसे सफल अभिनेत्रियों और मॉडल्स में से एक थीं. 19 साल की उम्र में वह 1970 में मिस एशिया पैसिफिक पेजेंट जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. उन्होंने अपने एक्टिंग डेब्यू की शुरुआत साल 1971 में फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से की थी. लेकिन उनके करियर का ग्राफ जितना ऊपर गया उनकी निजी जिंदगी उतनी ही तकलीफ भरी रही. उन्हें दोनों शादियों से दुख ही मिला.

गुपचुप तरीके से की थी संजय खान संग शादी

जीनत अमान की साल 1978 में संजय खान संग पहली शादी हुई थी. वो जानती थीं कि संजय पहले से ही जरीन कत्रक के साथ शादी के बंधन में थे. बावजूद इसके उन्होंने गुपचुप तरीके से अपने प्यार से शादी कर ली. लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनकी शादी में परेशानियां शुरू हो गईं. 1979 में उनकी शादी खत्म हो गई. वो जीनत को मारते थे और इसकी वजह से उनकी एक आंख हमेशा के लिए खराब हो गई. मुंबई के होटल में उनके साथ जो हुआ था वो उनके लिए काला दिन था.

होटल के कमरे में की पिटाई

दरअसल जीनत अमान लोनावाला में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तभी संजय खान ने उन्हें तुरंत मुंबई आने के लिए कहा. संजय खान के घर पहुंचने के बाद एक्ट्रेस को सूचना मिली कि वो अपनी पत्नी जरीन कत्रक के साथ ताज होटल में पार्टी कर रहे हैं. जब जीनत अमान होटल ताज पहुंचीं तो संजय ने अजीब प्रतिक्रिया दी. जैसे ही संजय को पता चला कि जीनत उनकी पत्नी जरीन कत्रक की मौजूदगी में उनसे मिलने के लिए होटल में आई थी, निर्देशक ने आपा खो दिया और होटल के कमरे उनकी पिटाई की.

पहली पत्नी की मौजूदगी में उठाया था हाथ

बॉलीवुडशादीज की रिपोर्ट के अनुसार, जब संजय खान होटल के कमरे के अंदर जीनत अमान को लगातार पीट रहे थे, तब बीच बचाव करने कोई नहीं आया. उस कमरे में प्रवेश करने वाली एकमात्र शख्स व्यक्ति जरीन थीं. संजय खान ने होटल के कमरे के अंदर जीनत अमान की पिटाई पहली बार नहीं की थी जब फिल्म निर्माता ने अभिनेत्री पर हाथ उठाया था. संजय ने जीनत के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी एक आंख हमेशा के लिए खराब हो गई.

Also Read: ‘अगर ऐसा है तो हम आपको देखना भी नहीं चाहेंगे…’ यूट्यूबर Armaan Malik ने सिंगर अरमान के ट्वीट का दिया जवाब
मजहर खान संग की थी दूसरी शादी

संजय खान से अलग होने के बाद जीनत अमान की मुलाकात मजहर खान के साथ हुई. उन्हें उनका साथ अच्छा लगा. दोनों ने 1985 में शादी की थी और उनके दो बेटे अजान खान और जहान खान हुए. लेकिन जीनत ने 1998 में उनके निधन से ठीक पहले मजहर से अलग होने का फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें