17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां गया पांसकुड़ा का दीपक! सचिवालय घेराव करने कोलकाता गया वामपंथी कार्यकर्ता लापता

cpm supporter missing: वाम दलों और कांग्रेस के छात्र एवं युवा संगठनों ने पिछले दिनों नबान्न अभियान का आह्वान किया था. छात्र संगठनों के साथ-साथ युवा नेताओं ने सचिवालय मार्च किया, तो धर्मतल्ला के पास एसएन बनर्जी रोड में पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आंसू गैस के गोले भी दागे.

हल्दिया (रंजन माइती): दलों और कांग्रेस के छात्र एवं युवा संगठनों ने पिछले दिनों नबान्न अभियान का आह्वान किया था. छात्र संगठनों के साथ-साथ युवा नेताओं ने सचिवालय मार्च किया, तो धर्मतल्ला के पास एसएन बनर्जी रोड में पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आंसू गैस के गोले भी दागे.

दरअसल, वाम दलों और कांग्रेस के छात्र एवं युवा संगठनों ने पिछले दिनों नबान्न अभियान का आह्वान किया था. छात्र संगठनों के साथ-साथ युवा नेताओं ने सचिवालय मार्च किया, तो धर्मतल्ला के पास एसएन बनर्जी रोड में पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आंसू गैस के गोले भी दागे.

पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प में पुलिसकर्मियों समेत 500 से अधिक लोग घायल हो गये थे. शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिला के पांसकुड़ा थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति अब तक लापता है. वह बाहारपोता गांव का रहने वाला है. उसका नाम दीपक है. अपने साथियों के साथ 11 फरवरी को कोलकाता गया था.

Also Read: Bengal Election 2021 : 5.2 फीट की महिला से डर गई है दिल्ली की सत्ता…ये डर अच्छा लगा- अभिषेक बनर्जी का BJP पर बड़ा हमला

दीपक के परिवार वालों का कहना है कि दीपक अपने साथियों के साथ नबान्न अभियान में शामिल होने के लिए कोलकाता गया था. उसके सभी साथी लौट आये हैं. दीपक अब तक घर नहीं लौटा. उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.

विधायक ने सरकार और पुलिस को कोसा

पांसकुड़ा के विधायक इब्राहीम अली ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और पुलिस को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया है. उधर, दीपक के परिवार वालों ने इस बाबत पांसकुड़ा थाना में गमुशुदगी की रपट दर्ज करायी है. हावड़ा के शिवपुर थाना में दीपक की तलाश में एक प्रतिनिधिमंडल जाने वाला है.

Also Read: जय श्रीराम सुनकर नाराज हो जाती हैं मुख्यमंत्री, पढ़िए, ‘हरे कृष्णा हरे राम…’ की सिंगर ऊषा उत्थुप को क्यों लगता है डर
पत्नी को सता रही अनहोनी की आशंका

दीपक की पत्नी सरस्वती पांजा ने बताया कि उसके पति गुरुवार को सुबह नौ बजे कोलकाता के लिए अपने साथियों के साथ रवाना हुए थे. शाम को उनके पड़ोसियों ने बताया कि उनकी कोई खोज खबर नहीं मिल रही है. पूरा परिवार दीपक को लेकर चिंतित है. अब तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका भी होने लगी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें