Loading election data...

गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से जब्त 26 लाख की विदेशी सिगरेट को कहां भेजने की थी तैयारी ?

कोलकाता (अमित शर्मा) : कोलकाता के कस्टम डिपार्टमेंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से विदेशी कंपनी की 2,60,000 सिगरेट बरामद की गयी है. इसकी कीमत 26 लाख रुपये बतायी जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 9:29 AM

कोलकाता (अमित शर्मा) : कोलकाता के कस्टम डिपार्टमेंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से विदेशी कंपनी की 2,60,000 सिगरेट बरामद की गयी है. इसकी कीमत 26 लाख रुपये बतायी जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.

कोलकाता में कस्टम डिपार्टमेंट को सफलता हासिल हुई है. कस्टम नक्सलबाड़ी डिवीजन प्रिवेंटिव यूनिट ने गुरुवार को लाखों रुपये की सिगरेट जब्त की है. इसका कोई दावेदार नहीं है. आपको बता दें कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से विदेशी कंपनी की 2,60,000 सिगरेट बरामद की गयी है.

कस्टम कोलकाता जोन के मुख्य आयुक्त प्रमोद कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से विदेशी कंपनी की 2,60,000 सिगरेट बरामद की गयी है. इसका कोई दावेदार नहीं है. सिगरेट की कीमत करीब 26 लाख रुपये है. सिगरेट गुवाहाटी से लायी गयी थी. इस सिगरेट को कहां भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसकी जांच की जा रही है. इसे बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Also Read: PM Modi Durga Puja 2020 : बंगाल में महाषष्ठी पर पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version