![Photos: ये हैं अयोध्या की प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थल, जानिए Ayodhya घूमने का सही समय 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/36d7f846-f2c1-430b-829e-614c831a0b02/____________1_.jpg)
Ayodhya Tourist Places: अयोध्या उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक प्रमुख शहर और तीर्थ स्थल है. अयोध्या को रामनगरी भी कहते हैं, क्योंकि यहाँ पर भगवान राम ने अपना जीवन गुजारा था. इस शहर का इतिहास महाभारत काल से ही जाना जाता है. यहाँ पर्यटक और भक्त भगवान राम के दर्शन करने आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे अयोध्या में स्थित धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार से.
![Photos: ये हैं अयोध्या की प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थल, जानिए Ayodhya घूमने का सही समय 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/99bc70f1-7b98-4b32-b9f6-f73d59d5a757/bad32956-fe98-4f51-8856-8a8781a13833.jpg)
तुलसी स्मारक भवन
माना जाता है कि 16वीं सदी के संत-कवि गोस्वामी तुलसीदास की स्मृति में स्थापित तुलसी स्मारक भवन वह स्थान है, जहां तुलसीदास ने रामचरित की रचना की थी. इस परिसर में अयोध्या शोध संस्थान भी स्थित है, जिसमें गोस्वामी तुलसीदास की रचित रचनाओं का संकलन है. इसका उपयोग अयोध्या के बारे में साहित्यिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जानकारी के अध्ययन और महत्व को जोड़ने के लिए किया जाता है. केंद्र रामायण कला और शिल्प को भी प्रदर्शित करता है और इसमें रामकथा का रोजाना पाठ भी होता है.
![Photos: ये हैं अयोध्या की प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थल, जानिए Ayodhya घूमने का सही समय 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/95173948-0f1d-4bd5-a77e-da6c5c5ac82b/___1_.jpg)
छोटी देवकाली मंदिर
नया घाट के निकट स्थित यह मंदिर हिंदू महाकाव्य महाभारत की अनेक दंतकथाओं से संबंधित है. मान्यता है कि माता सीता अयोध्या में भगवान राम के साथ अपने विवाहोपरांत देवी गिरिजा की मूर्ति के साथ आईं थीं. ऐसा विश्वास किया जाता है कि राजा दशरथ ने एक सुंदर मंदिर का निर्माण करवाया तथा इस मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया था. माता सीता यहां प्रतिदिन पूजा करती थीं. वर्तमान में यह देवी देवकाली को समर्पित है और इसी कारण इसका यह नाम पड़ा.
![Photos: ये हैं अयोध्या की प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थल, जानिए Ayodhya घूमने का सही समय 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3cfa8bc4-6aff-4160-98b9-f1efd2861075/3d230509-5b54-4d85-b199-44b9a02bb063.jpg)
हनुमान गढ़ी
पवनपुत्र हनुमान को समर्पित यह मंदिर अयोध्या रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित है, इस मंदिर का निर्माण विक्रमादिय द्वारा करवाया गया था, जो आज हनुमानगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है. मान्यता है कि पवनपुत्र हनुमान यहां रहते हुए कोतवाल के रूप में अयोध्या की रक्षा करते हैं. राम मंदिर जाने से पहले भगवान हनुमान मंदिर के दर्शन करने चाहिए. मंदिर में हनुमान की मां अंजनी रहती हैं, जिसमें युवा हनुमान जी उनकी गोद में बैठे हैं. हनुमान जी का ये मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर स्थित है. आपको 76 सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा.
![Photos: ये हैं अयोध्या की प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थल, जानिए Ayodhya घूमने का सही समय 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/23989474-d649-44cc-a871-004a2655f1d3/_________1_.jpg)
राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर बनाया जा राह है. यह भगवान राम का मंदिर है और 2.7 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है. पूरा परिसर लगभग 70 एकड़ भूमि में तैयार हो रहा है. बता दें कि राम मंदिर में ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 2024 में की जाएगी.
![Photos: ये हैं अयोध्या की प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थल, जानिए Ayodhya घूमने का सही समय 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/e8bee574-03e7-451e-a0e3-d97f892237e8/Ayodhya_Deepotsava_2021b.jpg)
अयोध्या घूमने का सही समय
आपको बताते चलें कि अयोध्या घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम होता है, जो अक्टूबर से मार्च तक है.
Also Read: IRCTC लेकर आया है बेस्ट टूर पैकेज, 6 रात और 7 दिन करें सिंगापुर और मलेशिया में चिल्ल, नवंबर में होगा शुरू