Cleanest Village In India: क्या आप जानते हैं भारत का सबसे स्वच्छ गांव कौन सा है?

Cleanest Village In India: भारत में स्वच्छता को लेकर पीएम मोदी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अभियान भी शुरू किया गया है. आइए जानते हैं भारत का सबसे स्वच्छ गांव के बारे में.

By Shweta Pandey | February 23, 2024 11:38 AM
an image

Cleanest Village In India: भारत में स्वच्छता को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान भी शुरू किया गया है. इस मुहिम के तहत लोगों को अपने आसपास सफाई रखने की अपील की गई है. ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सके. आइए जानते हैं भारत का सबसे स्वच्छ गांव के बारे में.

भारत का सबसे स्वच्छ गांव कौन सा है?

भारत का सबसे स्वच्छ गांव मेघालय राज्य में स्थित मौलिन्नोंग गांव है. जो भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है. इस गांव से बांग्लादेश के बॉर्डर को बहुत ही आसानी से देखा जा सकता है. मौलिन्नोंग गांव में खासी जनजाति के लोग रहते हैं. यहां रहने वाले लोग साफ-सफाई पर खास ध्यान रखते हैं. यहां के लोग अपने गांव में खुद ही साफ-सफाई का काम करते हैं.

Also Read: IRCTC मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स

गांव में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए यहां के लोग ने बांस से बने कूड़ेदान गांव के हर कोने में लगा रखे हैं जिसमें कूड़ा इकट्ठा करते हैं. मौलिन्नोंग एक ऐसा गांव हैं जहां लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इतना ही नहीं इस गांव के लोग खुले में शौच भी नहीं जाते हैं. यहां हर घर में शौचालय बनी हुई है.

Also Read: Assam Tourism Places: दिल को चाहिए सुकून तो एक बार जरूर घूमने जाएं असम
बेहद सुंदर है मौलिन्नोंग गांव

भारत का सबसे साफ और स्वच्छ गांव मौलिन्नोंग पहाड़ों की वादियों में बसा हुआ है. यहां की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. यहां देखने के लिए झील, झरने, पहाड़ और हरियाली है. अगर आप अभी तक मौलिन्नोंग गांव घूमने नहीं गए हैं तो एक बार अपनी लाइफ में जरूर यहां जाएं.

Also Read: फरवरी के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहें, आप भी बना लें प्लान

Exit mobile version