Most Expensive Country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए

Most Expensive Countrys: इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि विदेश में रहना और खाना बेहद महंगा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी देश है जहां खाना खाने के लिए 10 हजार रुपये देने पड़ते हैं. जी हां, आप भी जानकर दंग रह गए न. चलिए जानते हैं दुनिया के महंगे देश के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 22, 2023 1:27 PM
undefined
Most expensive country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए 9

Most Expensive Countrys: इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि विदेश में रहना और खाना बेहद महंगा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी देश है जहां खाना खाने के लिए 10 हजार रुपये देने पड़ते हैं. जी हां, आप भी जानकर दंग रह गए न. चलिए जानते हैं उस देश के बारे में विस्तार से.

Most expensive country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए 10

कौन सा ऐसा देश है जहां खाना सबसे महंगा मिलता है

दरअसल हम बात कर रहे हैं उस देश के बारे में जहां सबसे महंगा खाना मिलता है. उस देश का नाम नॉर्वे है. यहां पर 25 फीसदी वैट देना होता है और खाने-पीने की चीजों पर 15% टैक्स देना है. ये देश पूरी दुनिया में काफी महंगा देश है. यह दुनिया के सबसे महंगे देशों में की लिस्ट में सबसे ऊपर है.

Most expensive country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए 11

बरमूडा

महंगे देशों की लिस्ट में बरमूडा भी आता है. यहां पर रहने वाले लोगों को यात्रा करने के लिए काफी टैक्स देने पड़ते हैं.

Also Read: Darjeeling Famous Places: टाइगर हिल से लेकर हैप्पी विला तक, जरूर घूमने जाएं दार्जिलिंग की इन जगहों पर
Most expensive country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए 12

महंगाई और लाइफस्टाइल के मामले में बरमूडा अमेरिका को काफी कड़ी टक्कर देता है यह देश आम लोगों के लिए काफी महंगा भी पड़ता है.

Most expensive country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए 13

इन देशों में क्यों है महंगाई

गौरतलब है कि इन देशों में खेती न होने की वजह से खाने-पीने की रेट ज्यादा है. कारण यहां है कि समुद्री जगह होने की वजह से इन देशों में खेती नहीं हो पाती है और जरूरी चीजें दूसरे देश से आती हैं.

Also Read: Agra News: ताजमहल के आसपास घूमने वाले फर्जी गाइडों पर अब लगेगी लगाम, पर्यटन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Most expensive country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए 14

ज्यादातर सामान अमेरिका से लाया जाता है. यहीं कारण है कि इन देशों में रहना-खाना और कपड़ों के रेट काफी ज्यादा है.

Most expensive country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए 15

दुनिया के महंगे देश

बताते चलें कि दुनिया के सबसे महंगे देशों की लिस्ट में केमैन आइलैंड, स्विट्जरलैंड, रमूडा, बहामास, आइसलैंड, बारबाडोस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे आता है. ये देश दुनिया के टॉप 10 महंगे देशों में शामिल है.

Also Read: Nepal Tour: फरवरी 2024 में फ्रेंड्स के साथ बना रहे हैं नेपाल घूमने का प्लान, तो IRCTC के इस पैकेज को करें बुक

Next Article

Exit mobile version