PHOTOS: चीन की दीवार को किसने बनवाया था, जानिए कहां स्थित है ‘ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’, बनाने में कितने साल लगे थे
Great Wall Of China: विश्व के सात अजूबों में चीन की दीवार भी शामिल है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे चीन की दीवार किसने बनवाया, ऊंचाई, चौड़ाई और इसकी खासियत के बारे में.
Great Wall Of China: विश्व के सात अजूबों में चीन की दीवार भी शामिल है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे चीन की दीवार किसने बनवाया, ऊंचाई, चौड़ाई और इसकी खासियत के बारे में.
चीन की दीवार को किसने बनवाया था
सात अजूबों में चीन की दीवार भी है. इसे 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से 16वीं शताब्दी तक बनाया गया था. चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग ने चीन की दीवार को बनाने की कल्पना की थी, लेकिन उनके मौते के सैकड़ों साल बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ.
कितने साल में बना था चीन की दीवार
दरअसल चीन की दीवार को बनाने में करीब 2000 साल लग गए थे. इस दीवार को 1474 ई. में मिंग शासकों ने बनवाया था.
चीन की दीवार की लंबाई चौड़ाई, ऊंचाई और लंबाई कितनी है
बता दें चीन की दीवार की लंबाई 21,196.18 किमी (13,170.70 मील) और चौड़ाई 21 फीट है. वहीं इस दीवार की ऊंचाई 8-35 फीट है. माना जाता है इस दीवार की चौड़ाई इतनी है कि एक साथ करीब 5 घुड़सवार या 10 पैदल सैनिक गश्त कर सकते हैं.
चीन की दीवार को किस नाम से जाना जाता है
ज्ञात हो कि चीन की दीवार को ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के नाम से भी जाना जाता है. जबकि चीन में इस दीवार को “वान ली चैंग चेंग” के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ “दस हजार ली लंबी दीवार” है. यह दीवार दुनिया के सात अजूबों में गिना जाता है.
चीन की दीवार बनाने में कितने साल लगे थे
चीन की दीवार को पूरा बनने में करीबन 2000 साल लग गए थे. इस दीवार को बनाने के दौरान करीब 4 लाख लोगों की मौत हो गई थी.
चीन की दीवार कहां स्थित है
गौरतलब है कि चीन की दीवार Huairou District, China, 101406 में स्थित है.
क्या अंतरिक्ष से चीन की दीवार दिखती है
बता दें चीन की दीवार अंतरिक्ष से नहीं दिखती है, नासा के अनुसार अंतरिक्ष से पृथ्वी पर कुछ भी दिखाई नहीं देती है.