CWG 2022: जानें कौन हैं एल्डोस पॉल, पहली बार ट्रीपल जंप में भारत को दिलाया गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रिपल जंप इवेंट में भारतीय एथलीट एल्डोस पॉल ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया है. पॉल ने अपने तीसरे प्रयास में 17.03 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय कर यह मेडल हासिल किया. इसी के साथ 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ भारत कुल 55 मेडल जीक चुका है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में अबतक भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. 10वें दिन भारत ने 5 गोल्ड समेत 15 मेडल हासिल किये हैं. इसी बीच कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रिपल जंप इवेंट में भारतीय एथलीट एल्डोस पॉल ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया है. पॉल ने अपने तीसरे प्रयास में 17.03 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय कर यह मेडल हासिल किया. इसी के साथ 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ भारत कुल 55 मेडल जीक चुका है.
केरल के रहने वाले हैं एल्डोस
पॉल एल्डोस का जन्म 7 नवंबर 1996 को केरल के एर्नाकुलम में हुआ था. केरल के रहने वाले एथलिट एल्डोस भारतीय नौसेना में जवान भी हैं. एथलेटिक्स में रुचि होने से एल्डोस ने कोठामंगलम के मार अथानासियस कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एथलेटिक मीट में भाग लेना शुरू किया. द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीत चुके कोच टीपी ओसेफ ने एल्डोस का प्रशिक्षण किया. वह घरेलू प्रतियोगिताओं में सर्विसेज की टीम की ओर से खेलते रहे. वह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), बेंगलुरु में एम हरिकृष्णन के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते हैं.
Also Read: CWG 2022 Medal Tally: 18 गोल्ड के साथ 5वें स्थान पर भारत, देखें पदक तालिका में कौन कहां
एल्डोस पॉल के नाम उपलब्धियां
एल्डोस पॉल ने जुलाई में अमेरिका में हुये वर्ल्ड एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप में भी इतिहास रचा था. वह ट्रिपल जंप इवेंट में मेडल जीतने से तो चूक गए थे लेकिन इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले वे पहले भारतीय एथलीट बने थे. एल्डोस ने ग्रुप राउंड में 16.68 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल में जगह बनाई थी. इसी के साथ पॉल कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रिपल जंप में गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं.
ट्रिपल जंप में भारत का प्रदर्शन
कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रिपल जंप इवेंट की बात करें तो यह भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन है. इतिहास में पहली बार देश के दो एथलीट एक साथ पदक जीतने में सफल रहे. कॉमेनवेल्थ गेम्स 2022 में एल्डोस पॉल के साथ-साथ उनके केरल के साथी अब्दुल्ला अबूबाकर भी पदक जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने 17.02 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर मेडल हासिल किया. इससे पहले मोहिंदर सिंह गिल ने 1970 और 1974 में क्रमश: ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वहीं, रंजीत महेश्वरी ने 2010 और अरपिंदर सिंह ने 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.