बांकुरा : क्या आप उस शख्स को जानते हैं, जिसके घर भोजन करने के लिए देश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता अमित शाह गुरुवार (5 नवंबर, 2020) को कीचड़ भरी सड़क पर चलकर गये. हम आपको बताते हैं कि यह आदिवासी शख्स कौन है. इस व्यक्ति का नाम है बिभीषण हांसदा.
पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के चतुरडिही गांव में रहने वाले बिभीषण भाजपा के आदिवासी कार्यकर्ता हैं. दो दिन की बंगाल यात्रा पर आये अमित शाह ने गुरुवार को उनके घर पर ही भोजन किया. श्री शाह के लिए बिभीषण हांसदा के घर में केले के पत्ते पर भोजन परोसा गया. यह बंगाली और शाकाहारी भोजन था.
अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ता बिभीषण हांसदा के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया. इस दौरान उन्हें चावल, रोटी, दाल, पापड़, ‘पटोल भाजा’ (परवल की भुजिया) ‘शुक्तो’ (तीखी और रसदार मिक्स सब्जी) ‘आलू पोस्तो’ (पोस्ता दाना और आलू की सब्जी) परोसी गयी. खाने में मिठाइयां भी थीं, लेकिन श्री शाह ने उन्हें लेने से मना कर दिया.
श्री शाह को परोसी जा रही मिठाइयों में रसगुल्ला, संदेश और मिष्टी दोई शामिल थी. श्री शाह के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे. भोजन के बाद अमित शाह चारपाई पर बैठे और परिवार एवं स्थानीय लोगों के साथ संक्षिप्त बातचीत की.
Karyakarta baithak at Bankura’s Rabindra Bhavan.
Under the guidance of Hon’ble @blsanthosh ji and Hon'ble @AmitShah ji we are confident that we will throw out this corrupt Government from Paschim Banga in 2021 & form a BJP Government in West Bengal with more than 2/3rd majority. pic.twitter.com/gA1FLYKJNW— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) November 5, 2020
वहां मौजूद लोगों ने श्री शाह के लिए शंख और ड्रम बजाये, क्योंकि गांव की एक तंग एवं कीचड़ भरी सड़क पर चलकर देश के गृह मंत्री बिभीषण हांसदा के घर पहुंचे और बातचीत की. हांसदा ने कहा कि अमित शाह की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात थी. यह उनके जीवन का सबसे यादगार दिन बन गया है. श्री शाह प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं और जिले में पार्टी के संगठन का जायजा लेने सुबह बांकुरा पहुंचे. पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
কেন্দ্রীয় স্বরাষ্ট্রমন্ত্রী শ্রী @AmitShah জি চতুরডিহি গ্রামে শ্রী বিভীষণ হাঁসদার বাড়িতে মধ্যাহ্ন ভোজন সারলেন।#SwagatamAmitShah pic.twitter.com/mSQaiGlg9g
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) November 5, 2020
Posted By : Mithilesh Jha