जानिए कौन थे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला? जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई

Who Is Sidhu Moose Wala: कुछ अज्ञात लोगों ने 28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकार हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से फैंस काफी शॉक्ड है और सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट लिख रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 7:26 AM

Who Is Sidhu Moose Wala: पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना पंजाब के मनसा जिले में हुई. 28 साल के सिद्धू ने पिछले साल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया था. उनकी मौत पर नेता से लेकर कई सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे है. इस बीच जो लोग उन्हें नहीं जानते तो उनको बताते है आखिर सिद्धू मूसेवाला कौन थे.

कौन थे सिद्धू मूसे वाला?

सिद्धू मूसे वाला पंजाब के मनसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले थे. उनका पूरा नाम सुभदीप सिंह सिद्धू था. उनकी मां चरन कौर ग्राम प्रधान हैं. पंजाब से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वह 2016 में स्टडी वीजा पर कनाडा चले गए थे. साल 2017 में उन्होंने अपना पहला ट्रैक ‘सो हाई’ रिलीज किया था, जो काफी पसन्द किया गया था.


सिद्धू मूसे वाला पर लगा था आरोप

सिद्धू मूसे वाला का विवादों से भी गहरा नाता रहा. सिद्धू पर आरोप लगा था कि वो अपने गानों के जरिए गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा दे रहे है. साल 2019 में उनके एक सॉन्ग ‘जट्ट जियोने मोड़ दी बंदूक वारगी’ को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस गाने से 18वीं शताबदी के सिख योद्धा माई भाखो के संबंध में हंगामा था. हालांकि बाद में सिंगर ने माफी मांग ली थी.

Also Read: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस-बीजेपी का AAP पर वार, जानें किसने क्या कहा
सिद्धू का एक वीडियो वायरल हुआ था

कोविड -19 महामारी के दौरान सिद्धू मूसे वाला का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. वीडियो में वो फायरिंग रेंज में एके -47 राइफल से फायरिंग करते दिखे थे. वहीं, सिद्धू मूसे वाला ने पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने उस समय उन्हें एक युवा आइकन बताया था.

सिद्धू मूसेवाला का लास्ट पोस्ट

सिद्धू मूसेवाला ने अपने ट्विटर पर 10 मई को लास्ट पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक तसवीर पोस्ट की थी, जिसमें वो हाथ में पिस्टल लिए दिखे थे. पिस्टल को वो अपने कान पर लगाए हुए दिखे थे. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, यू डन?

Next Article

Exit mobile version