21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं शोभन देव चट्टोपाध्याय, ममता बनर्जी की भवानीपुर सीट से तृणमूल ने बनाया है उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की जगह भवानीपुर विधानसभा सीट (Bhabanipur Assembly Seat) से राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय (Sovon Dev Chattopadhyay) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. शोभनदेव चट्टोपाध्याय (Sobhandeb Chattopadhyay) यूनियन लीडर भी रहे हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह भवानीपुर विधानसभा सीट से राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय को तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. शोभनदेव चट्टोपाध्याय यूनियन लीडर भी रहे हैं.

शोभनदेव तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार वर्ष 1998 में विधानसभा पहुंचे थे. शोभनदेव चट्टोपाध्याय अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की श्रमिक इकाई आइएनटीटीयूसी के संस्थापक अध्यक्ष थे. बंगाल में जब पहली बार वर्ष 2011 में तृणमूल की सरकार बनी, तो वह विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक थे.

बंगाल में वर्ष 2016 में जब तृणमूल कांग्रेस की दोबारा सरकार सत्ता में आयी, तो ममता बनर्जी की कैबिनेट में उन्हें बिजली मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी. शोभनदेव ने 27 मई 2016 को मंत्री पद की शपथ ली.

Also Read: Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: 291 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने घोषित किये उम्मीदवार, ममता सिर्फ नंदीग्राम से लड़ेंगी, 10 मार्च को करेंगी नामांकन

युवावस्था में बॉक्सर रहे शोभनदेव चट्टोपाध्यय बंगाल के दिग्गज ट्रेड यूनियन लीडर हैं. विज्ञान एवं विधि की पढ़ाई करने वाले शोभनदेव कोलकाता ऑटो रिक्शा ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष हैं. उनका राजनीतिक कैरियर कांग्रेस नेता के रूप में शुरू हुआ था. वर्ष 1991 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में बारुईपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था.

तृणमूल उम्मीदवार के रूप में उन्होंने वर्ष 2001 और 2006 का विधानसभा चुनाव रासबिहारी विधानसभा सीट से जीते. वर्ष 2011 में उन्होंने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया था. इसके बाद वर्ष 2016 में एक बार फिर उन्होंने इस सीट पर अपना दबदबा बरकरार रखा.

Also Read: West Bengal Election 2021 LIVE : खेला होबे, लड़ाई होबे, जीता होबे- कैंडिडेट लिस्ट जारी कर ममता ने भरी हुंकार, देखें Full List

उल्लेखनीय है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने खुद शुक्रवार (5 मार्च) को तृणमूल कांग्रेस के 291 उम्मीदवारों की घोषणा की. राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जा रहे हैं. दो चरणों की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. बंगाल में 3 सीट पर तृणमूल चुनाव नहीं लड़ेगी.

Also Read: टोटकों पर ममता बनर्जी को भरोसा, 2016 की तरह ही वही कमरा, वही दिन और वही वक़्त चुना TMC candidates घोषित करने के लिए

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें